उत्तराखंडप्रशासन

पथरी: ग्राम शिवगढ़ पहुंची पुलिस, आयोजित की चौपाल, नशे से जूझ रहे युवाओं को नशे की लत से दूर रहने के लिए किया प्रोत्साहित

कलयुग दर्शन (24×7)

अवधेश भूमीवाल (संवाददाता)

पथरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार महोदय द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना पथरी द्वारा ग्राम शिवगढ़ में चौपाल का आयोजन किया गया।

आयोजित चौपाल में क्षेत्र के सभी प्रतिष्ठित लोगों, ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य व अन्य लोगों सहित मातृ शक्ति द्रारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।

गोष्ठी में उपस्थित सभी जनता से नशा मुक्त समाज हेतु सहयोग मांगते हुए पथरी पुलिस द्वारा क्षेत्र में हो रही छोटी-छोटी घटना की सूचना पुलिस को देने हेतु कहा गया। चौपाल में उपस्थित मातृ शक्ति व सभी लोगों द्वारा पुलिस का हर संभव सहयोग देने हेतु कहा गया।

चौपाल में नशे व साइबर अपराधों के बारे में उपस्थित व्यक्तियों को अवगत कराया गया तथा ग्राम प्रधानों को अपने-अपने ग्राम पंचायत में सीसीटीवी लगाने की अपील की गई।

सभी ग्राम प्रधानों द्वारा आश्वासन दिया गया कि उनके द्वारा जल्द ही अपने-अपने ग्राम सभा में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत को अपने ग्राम में एक समिति का गठन करने हेतु कहा गया।

उपरोक्त समिति क्षेत्र में बढ़ रही नशा व साइबर फ्रॉड के संबंध में लोगों को जागरूक करेंगे साथ ही साथ पुलिस को भी अवगत कराएंगे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button