
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। लक्सर थाना क्षेत्र मेंवादी मुकदमा दिलदार सिह पुत्र गुरनाम नि0 ऐथल पथरी व वंश सैनी पुत्र पवन सैनी निवासी जैतपुर लक्सर द्वारा थाने पर अपने दृअपने ट्रक से बैटरी चोरी करने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी सूचना पर थाने पर एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी, जिसके सम्बन्ध में थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा कोतवाली लक्सर को घटना की सत्यता व शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। जिसके अनुपालन में तत्काल कोतवाली लक्सर द्वारा आरोपी की धरपकड़ हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित की गयी।
गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर मैनुअली जानकारी जुटाकर हरिद्वार पुलिस द्वारा दौराने चौकिंग आरोपी अहसान को लक्सर क्षेत्र से पहले दबोच लिया। मौके पर पूछताछ में आरोपी द्वारा ट्रकों से बैटरी चोरी करने की बात कबुल करते हुये चोरी की बैटरी को बहादरपुर फाटक के पास खण्डर में छिपाना बताया गया। आरोपी की निशादेही पर चोरी की गयी बैटरी को बरामद किया गया।
नाम पता आरोपी:-
अहसान पुत्र फुरकान निवासी थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम:-
1- अ0उ0नि0 रंजीत नौटियाल
2- कांनि0 ध्वजवीर चौहान
3- होगा0 महावीर सिंह
[banner id="7349"]