
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार/ रुड़की। कोतवाली गंगनहर स्थित केएलडीएवी डिग्री कॉलेज के BSC द्वितीय वर्ष की छात्रा वादिनी द्वारा अपनी क़रीब एक दर्जन सहयोगी छात्राओं (हिंदू तथा मुस्लिम) तथा KLDAV.PG कॉलेज के शिक्षकों के साथ कोतवाली गंगनहर पर उपस्थित आकर सूचना दी की चूड़ीयाला डिग्री कॉलेज के एसोसियेट प्रोफेसर अब्दुल अलीम अंसारी पुत्र स्वर्गीय श्री अब्दुल अजीज निवासी ग्राम पुडकावाला कुआं थाना डोईवाला जिला देहरादून द्वारा वादिनी तथा उसकी सहयोगी छात्राओं (हिंदू तथा मुस्लिम) के साथ फिजिक्स के मौखिक साक्षात्कार परीक्षा में बंद कमरे में उन्हें बुलाकर परीक्षा के नाम पर शारीरिक स्पर्श कर छेड़छाड़ की गई है उक्त घटना के दृष्टिगत तत्काल कोतवाली गंगनहर पर मु0अ0सं0 196/ 2025 धारा 75(2) BNS में पंजीकृत किया गया। विपक्षी प्रोफेसर अब्दुल अलीम अंसारी उपरोक्त से पूछताछ कर आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया है आरोपी को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार व्यक्ति:-
अब्दुल अलीम अंसारी पुत्र स्वर्गीय श्री अब्दुल अजीज निवासी ग्राम पुड़कावाला कुआं थाना डोईवाला जिला देहरादून
पुलिस टीम:-
1. उप निरीक्षक ज्योति नेगी
2. कांस्टेबल नितिन
[banner id="7349"]