
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। थाना पथरी पर महेन्द्र निवासी शिवगढ द्वारा एक तहरीर देकर अवगत कराया की उनके बेटे प्रमोद की गांव शिवगढ के ही कुछ लड़को द्वारा लाठी डंडो आदि से पीट पीट कर हत्या कर दी। उक्त तहरीर के आधार पऱ मु0अ0सं0 141/25 धारा,190,191(3),191(2),352,333,103(1) BNS बनाम राजन आदि के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए पथरी पुलिस द्वारा 6 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
अभियोग में नामित अभियुक्तगण राजन एवं नितिन पुत्रगण संजय घटना के दिन से ही लगातार फरार चल रहे थे,एवं दौराने विवेचना उनकी घटना के संलिप्तता पायी गई. वांछित अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु SSP हरिद्वार द्वारा टीमें गठित कर अवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे, उक्त टीमो द्वारा दिन-रात कार्य किया जा रहा था मुखबीर मामूर किए गए थे इसी बीच मुखबीर की सूचना पर सुभाषगढ़ तिराहे से अभियुक्तगण राजन एवं नितिन पुत्रगण संजय को गिरफ्तार किया गया जिसको नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है अन्य फरार अभियुक्त के संबंध में टीमों का गठन किया गया है।
पंजीकृत अभियोग:-
मु0अ0सं0 141/25 धारा,190,191(3),191(2),352,333,103(1) BNS
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- राजन उर्फ़ वंश पुत्र संजय निवासी शिवगढ थाना पथरी हरिद्वार
2- नितिन पुत्र संजय निवासी शिवगढ थाना पथरी हरिद्वार
पुलिस टीम थाना पथरी:-
1- थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल
2- उ0नि0 अजय कुमार
3- कांस0 राकेश नेगी
4- कांस0 नारायण चौहान
[banner id="7349"]