आरपीएस ग्रुप ने संभाली इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड फूड पार्क की बागडोर
22 जुलाई 2025 को RPS ग्रुप के 85 विशेषज्ञों टीम जायेगी बर्लिन, अंतरराष्ट्रीय उद्योग एवं निवेशकों के बीच विस्तृत चर्चा एवं करार किये जायेंगे

कलयुग दर्शन (24×7)
मो. नदीम (संपादक)
हरिद्वार। बाइटवेव इंडस्ट्रियल पार्क, डण्डेढ़ी के महाप्रबंधक पंकज शांडिल्य ने बताया कि इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड फ़ूड इंडस्ट्री-हरिद्वार का बागडोर रियल स्टेट की नामचीन कंपनी आरपीएस ग्रुप ने संभाल ली है। आरपीएस ग्रुप के 85 सदस्यों का साथ जर्मनी के राजधानी बर्लिन जा रहे है। जहां परियोजना संबंधित अंतर्राष्ट्रीय उद्योग एवं निवेशकों के बीच विस्तृत चर्चा एवं करार किये जायेंगे। प्रेस को जारी बयान में पंकज शांडिल्य ने कहा कि बुधवार को आरपीएस ग्रुप के सदस्यों ने परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जल्द ही परियोजना को पूरा कराने पर सहमति जताई। उन्होंने कहा कि 1831 एकड़ में प्रस्तावित इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के विकास, भारत के प्रख्यात रियल एस्टेट डेवलपर आरपीएस ग्रुप करेगी। यह परियोजना सिडकुल के ब्रांड इमेज के साथ उत्तराखंड औधोगिक पार्क स्थापना निति 2023 अंतर्गत स्थापित की जा रही है।
इस परियोजना के स्थापना हेतु सरकार,भूस्वामी एवं निवेशक के बीच पूल का जिम्मेदारी रैंकर्स हॉस्पिटल ग्रुप एवं रैंकर्स न्यूज़ के संस्थापक के तौर पर स्वयं निभा रहे है। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के प्रथम चरण के 100 एकड़ भूमि अर्जित कर मिश्रित उधोग को दिया जा रहा। वहीं दूसरे चरण में कृषि एवं खाद्य उधोग से जुड़े इंडस्ट्रियल पार्क/ कृषि एवं खाद्य उधोग से जुड़े होलसेल फैक्ट्री मार्केट/वाटर टूरिज्म/ग्लोबल टॉप 5 स्टैंडर्ड हॉस्पिटल एवं शिक्षण संस्थान/100 मेगावाट रिवरओवरहेड सोलर फार्मिंग समेत रिवर फ्रंट वेलनेस हाउसिंग प्रोजेक्ट को स्थान दी गयी है। RPS ग्रुप द्वारा हरिद्वार सिडकुल से भी बड़ा उक्त औद्योगिक पार्क से जहां प्रयत्क्ष रुप से 5 लाख वही अप्रत्यक्ष रुप से 25 लाख रोजगार एवं नौकरी का मजबूत संसाधन मिलने जा रहा है। RPS जैसा ब्रांड उक्त परियोजना को आर्ट ऑफ़ द स्टेट के रुप में विकसित करने जा रही है। निश्चित ही परियोजना खूबसूरत ही नहीं आर्थिक उन्नति का ठोस संरचना होगी। इस संदर्भ पंकज शांडिल्य ने बताया कि 22 जुलाई 2025 को RPS ग्रुप के 85 विशेषज्ञों के साथ जर्मनी के राजधानी बर्लिन जा रहे है। जहां परियोजना संबंधित अंतर्राष्ट्रीय उद्योग एवं निवेशकों के बीच विस्तृत चर्चा एवं करार किये जायेंगे। इस मौके पर आरपीएस ग्रुप के चेयरमैन सहित निदेशक अमन गुप्ता, निदेशक सुरेन गोयल सहित 28 अन्य निवेशक मौजूद रहे।
[banner id="7349"]