
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में प्रेमिका का बीच सड़क पर गला रेतने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रिश्तों को लेकर अविश्वास का भाव नृशंस हत्या की वजह बना। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू व खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं। बीते रोज थाना सिड़कुल पुलिस को सूचना मिली कि नवोदय चौक के पास एक युवती पर चाकू से हमला कर उसे जख्मी कर दिए जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा लहूलुहान हालात में पड़ी युवती को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सक द्वारा युवती को मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी जुटाने पर सामने आया कि मृतका का नाम हंसिका यादव है जिससे किसी बात को लेकर झगड़ा होने पर उसके प्रेमी ने ही उस पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। मृतका के भाई वरुण यादव द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सिड़कुल पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की।
घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ करने पर मिली जानकारी के आधार पर संभावित स्थलों में तलाशी लेते हुए पुलिस टीम ने हत्यारोपी प्रेमी को दबोच लिया। प्रदीप, हुसैनगंज, जिला सीतापुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। वह हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में “एंड्स लाइट” कंपनी में काम करता था। वर्ष 2021 में प्रदीप के ही पड़ौस की रहने वाली स्कूल टाइम की प्रेमिका जो अपने माता पिता की मृत्यु के बाद हरिद्वार आकर प्रदीप के साथ में लिव-इन में रहने लगी थी जिसको प्रदीप ने सिडकुल में ही एक कंपनी में नौकरी पर लगाया था और एक साल पहले मृतका का भाई वादी मुकदमा वरुण यादव भी प्रदीप के पास आकर रहने लगा। करीब चार साल तक साथ रहने के बाद एक महीने पहले दोनों में दूरी आ गई। आपसी झगड़े और मनमुटाव के कारण हंसिका ने प्रदीप से अलग होकर रोशनाबाद में अपनी सहेली के साथ रहना शुरू कर दिया, जबकि प्रदीप हेतमपुर गांव में हंसिका के भाई वरुण यादव के साथ रहने लगा।
[banner id="7349"]