उत्तराखंड
ग्राम भंगेड़ी महावतपुर रुड़की में बेटियां परिवार और देश के लिए वरदान: शारिक मलिक

कलयुग दर्शन (24×7)
जमशेद अली (संवाददाता)
रुड़की। बेटियां परिवार और देश के लिए वरदान होती हैं। बेटों के साथ-साथ बेटियां भी आजकल हर क्षेत्र में अपना स्थान बना रही हैं, उक्त ये विचार उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य शारिक मलिक ने ग्राम भंगेड़ी महावतपुर, रुड़की में मोहम्मद साजिद के आवास पर उनकी बेटी साहिबा को एमबीबीएस में चयन की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए प्रकट किए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शहजाद अली, प्रधान नौशाद अली, जिलाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अफजाल अली, जान आलम प्रवक्ता डाइट रुड़की, जावेद अली पूर्व बीडीसी, हाजी मौ. उस्मान सहित अनेक ग्रामीणों ने शारिक मलिक का जोरदार स्वागत कर उन्हें उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य बनने पर बधाई दी।
[metaslider id="7337"]
[banner id="7349"]
[banner id="7349"]