श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने हरिद्वार कुंभ क्षेत्र को गैर हिन्दू प्रवेश निषेध क्षेत्र घोषित करने की सरकार से मांग की

कलयुग दर्शन (24×7)
दीपक झा (संवाददाता)
हरिद्वार। श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने हरिद्वार कुंभ क्षेत्र को गैर हिन्दू प्रवेश निषेध क्षेत्र घोषित करने की सरकार से मांग की है। उन्होंने नगर निगम बायलॉज का भी सख्ती से अनुपालन कराए जाने की मांग की। प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नितिन गौतम ने कहा कि वर्ष 2027 में हरिद्वार में कुंभ आयोजन के दिव्य तथा भव्य कराए जाने की सरकार की घोषणा सराहनीय है। वर्ष 2021 का कुंभ कोरोना की भेंट चढ़ गया, जिस कारण श्रद्धालु कुंभ स्नान के लिए नहीं आ पाए और इसकी दिव्य व भव्यता को भी नहीं निहार पाए। जो लोग कुंभ की भव्यता से वंचित रह गए हैं, वह इस बार आ सके और गंगा में आस्था की डूब की लगा सके। ण्ेसा होने से जहां सनातन को बल मिलेगा वहीं व्यापार में भी वृद्धि होगी।

नितिन गौतम ने कहाकि नगर पालिका बायलॉज में हरिद्वार नगर पालिका क्षेत्र गैर हिन्दू व मद्य-मांस निषेध क्षेत्र घोषित है। सरकार को बायलॉज को पूर्णतः पालन कराना चाहिए, जिससे तीर्थ की मर्यादा बनी रह सके। उन्होंने कुंभ क्षेत्र को गैर हिन्दू निषेध क्षेत्र घोषित करने की भी सरकार से मांग की। उन्होंने कहा कि बैरागी कैं व अन्य स्थानों पर गैर हिन्दू अपनी पहचान छिपाकर निवास कर रहे हैं। सरकार को चाहिए की ऐसे लोगों की पहचान करे और हरिद्वार क्षेत्र से उन्हें बाहर करने का कार्य करे। प्रेसवार्ता के दौरान उज्ज्वल पंड़ित, प्रमोद शर्मा, विकास प्रधान आदि मौजूद रहे।
[banner id="7349"]



