फेयरवेल पार्टी के नाम मचाया युवकों ने उत्पाद, गाड़ियों से खतरनाक स्टंट करते नजर आए युवक

कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। फेयरवेल के नाम पर हुड़दंग करते हुए स्कूल के छात्रों द्वारा दर्जनों गाड़ियों से स्टंट बाजी करते हुए बीएचईएल के पास दिखाई दिए है। जिनकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, और पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है। रोड से जा रहे लोगों ने स्टेंटबाजी कर रहे स्कूल के छात्रों की वीडियो कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।गौरतलब है कि यह कोई रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीएचईएल का पहला मामला नहीं है इससे पूर्व में भी छात्रों ने काफी हुड़दंग मचाया था और पुलिस ने खानापूर्ति कार्रवाई करते हुए छोड़ दिया था, जो शहर में एक चर्चा का विषय बना हुआ था। वहीं हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित बीएचईएल परिसर के आसपास उस वक्त हंगामे की स्थिति बन गई, जब फेयरवेल के नाम पर निजी स्कूलों के कुछ छात्रों द्वारा दर्जनों गाड़ियों से सड़कों पर हुड़दंग और खतरनाक स्टंट करते नजर आए। मामला शनिवार का बताया जा रहा है जहां छात्र तेज रफ्तार दोपहिया वाहनों पर स्टंट कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे थे, जिससे आम लोगों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई।

वहीं इस बाबत पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बताया कि इंटर कॉलेज के कुछ छात्रा शनिवार को फेयरवेल के नाम पर बीएचईएल में गाड़ियों से पहुंचे थे, जहां लोगों द्वारा सूचना दी गई की कुछ युवा लड़के गाड़ियों से स्टंट कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हुड़दंग मचा रहे छात्र मौके से भाग खड़े हो गए, जिनकी पुलिस छानबीन कर रही है। शहर में चर्चा है कि जहां एसएसपी हरिद्वार ने सभी थाना प्रभारी को सख्त आदेश दिए हुए हैं। हुड़दंग मचाने वालो को बक्सा नहीं जाएगा और अपने-अपने थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त रहेगी, उसके बावजूद भी खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाई गई है जो कहीं ना कहीं पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रही है। चर्चा है कि लोगों और युवाओं को सड़क सुरक्षा और नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है, इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोहराई न जाए।
[banner id="7349"]



