उत्तराखंडप्रशासन

हरिद्वार: जीआरपी ने रेल यात्रियों को मोबाइल लौटाकर दी खुशी, भारतवर्ष से आये यात्रियों के लौटाये 110 गुम हुए मोबाईल फोन (कीमत करीब 18 लाख), यात्री हुए खुश

अपराध गोष्ठी के दौरान विगत माह में सराहनीय कार्य करने पर 2 पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया सम्मानित

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। श्रीमती तृप्ति भट्ट, पुलिस अधीक्षक जीआरपी द्वारा सभागार में माह जनवरी-2025 की अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें सर्वप्रथम भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से आये यात्रियों के, हरिद्वार में यात्रा करने के दौरान गुम हुए मोबाइल फोन को जीआरपी पुलिस द्वारा दिन रात की मेहनत से गुम हुए 118 मोबाईल फ़ोनों को विभिन्न स्थानों से बरामद कर उनके स्वामियों को सकुशल सुपुर्द किया गया। जिनके द्वारा बेहद खुश होते हुए एस0पी0 तृप्ति भट्ट की प्रशंसा की गई एवं जी0आर0पी0 की कार्यशैली की सराहना की गयी।

तत्पश्चात् गोष्ठी में दो पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। जिसमें माह जनवरी-2025 में थाना रतनपुर, बिहार में पंजीकृत अभियोग में एक नाबालिग लड़की को बरामद करने व एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने पर सराहनीय कार्य करने वाले 02 पुलिस कर्मियों को मैन ऑफ द मन्थ से सम्मानित किया गया।
1- कानि0 संजय, थाना जीआरपी लक्सर
2- कानि0 अनिल, थाना जीआरपी लक्सर

अपराध गोष्ठी में अपराध शीर्षकों एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए निम्नलिखित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए-
▪️ विगत दो माह के पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशो के महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में भलीभांति ब्रीफ करते हुए एसपी जीआरपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को इस दिशा में गहनता से अवलोकन एवं कार्रवाई करने हेतु कहा गया।

▪️ सभी थाना प्रभारी को अपने एरिया में इस बात को देखना चाहिए की कहां पर ज्यादा चोरी हो रही है अथवा कौन सी ट्रेन के आने पर घटनाएं हो रही है अथवा सुबह या शाम को घटनाएं हो रही है कुल मिलाकर अपना application of mind का इस्तेमाल करते हुए ऐसे हॉटस्पॉट को चिन्हित करना चाहिए और वहां पर पुलिस बल लगाना चाहिए।

▪️ अधिक से अधिक एनबीडब्ल्यू के तामील करें
▪️ थाने की जीडी एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है, लेकिन प्रायः यह देखने में आता है कि थाना प्रभारी इस ओर ज्यादा ध्यान नहीं देते और अधीनस्थों के हवाले जीडी को छोड़ देते हैं, जो उचित नहीं है सभी थाना प्रभारी सभी महत्वपूर्ण घटनाओं की जीडी में एंट्री को स्वयं चेक करेंगे।

▪️ मोबाईल चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु थानास्तर पर एक टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। विशेष कर थाना जीआरपी हरिद्वार को इस ओर ध्यान देने हेतु कहा गया।
▪️ वर्ष 2024 की लम्बित विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने हेतु समस्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
▪️ महिला अपराधों के प्रति संजीदा एसपी जीआरपी द्वारा प्रत्येक थाने में महिला हैल्प डेस्क पर 24 × 7 कम से कम एक महिलाकर्मी को नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि पीडित महिला को समय रहते समुचित सहायता की जा सके।
▪️ सम्मन/वारण्ट/कुर्की की तामील समय से कराये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

▪️ निरोधात्मक कार्यवाही जैसे- पुलिस एक्ट, एम0वी0 एक्ट, आबकारी एक्ट, व कोटपा एक्ट में अधिक से अधिक कार्यवाही पर जोर दिया गया।
▪️ ईनामी अपराधियों की हरसम्भव गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर को निर्देशित किया गया।
▪️ थाने पर अकारण लम्बित मालों का शीघ्र निस्तारण करने की कार्यवाही करें।

▪️ रेलवे स्टेशनों/रेलवे ट्रैक पर अज्ञात शव प्राप्त होने पर तत्काल नियमानुसार शिनाख्त की कार्यवाही करते हुए अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त अज्ञात शव का अभिलेखीकरण करते हुए प्रत्येक शुक्रवार को अज्ञात शवों का विवरण अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।

▪️ प्लेटफार्म पर अवैध रूप से घूमने वाले भिखारी आदि का समय-समय पर सत्यापन अभियान चलाया जाये तथा इसका एक रजिस्टर तैयार कर उचित अभिलेखीकरण किया जाए ताकि मानवीय आधार पर इन्हें उनके परिवार से मिलाये जाने हेतु सकारात्मक प्रयास हो सके।
▪️ हैल्प लाईन नम्बर 112,139, 1930, का रेलवे स्टेशनों में व्यापक प्रचार-प्रसार करायें।
▪️ रेलवे स्टेशनों पर फोन चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही कर सीसीटीवी आदि के माध्यम से चैक कर आवश्यक कार्यवाही समय से करने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
▪️ रेलवे सुरक्षा बल से समन्वय स्थापित कर पत्थरबाजी वाले स्थानों को चिन्हित कर उन स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सम्बन्धित के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशि किया गया।

▪️ ट्रेनों में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु पूर्व में प्रकाश में आये गैंगो का सत्यापन करने, सुनसान रेलवे ट्रैको पर पैट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
▪️ अज्ञात गंभीर अपराधों हत्या, रेप, पोक्सो इत्यादि मामलों में कोई वादी न होने पर जीआरपी पुलिस स्वंय वादी बनकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

▪️ मासिक अपराध गोष्ठी के अन्त में लम्बित अभियोगों के सम्बन्ध में थाना प्रभारियों का ओ0आर0 लिया गया जिसमें लम्बे समय से लम्बित अभियोगों का समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
▪️ किसी भी घटना से सम्बन्धित सूचना का जी0डी0 में इन्द्राज अवश्य करें इसके अतिरिकत थाने के अन्य अभिलेखो को समय-समय पर अद्यावधिक किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
उक्त अवसर पर निरीक्षक बिपिन पाठक, थानाध्यक्ष थाना जीआरपी हरिद्वार अनुज सिंह, थानाध्यक्ष थाना जीआरपी लक्सर संजय शर्मा, थानाध्यक्ष थाना जीआरपी काठगोदाम नरेश कोहली व जीआरपी के समस्त चौकी प्रभारी/शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button