उत्तराखंडप्रशासन

52 पव्वे अंग्रेजी शराब व 150 पव्वे देसी शराब के साथ तीन अभियुक्तो को धर दबोचा

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

जनपद हरिद्वार में अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए उक्त के क्रम में मुखवीर खास की सूचना पर अभियुक्त नमन कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी वाल्मीकि वस्ती कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को चौधरी चरण सिंह घाट के पास से 150 पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का शराब मय स्कूटी जूपिटर स0-UK08BD-5291 से परिवहन करते गिरफ्तार किया गया व अरविंन्द पुत्र महावीर निवासी जगजीतपुर राजा गार्डन थाना कनखल हरिद्वार विषेक कश्यप पुत्र धर्मपाल कश्यप निवासी शिवलोक कॉलोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार को भगत सिंह चौक निकट सरकारी शौचालय के पास से मय स्कूटी (जूपिटर) स0-UK08BC-2931 से परिवहन करते 28 पव्वे अंग्रेजी शराब 8 PM मार्का व 24 पव्वे अंग्रेजी शराब रायल स्टैग मार्क कुल 52 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना हाजा पर 60/72 आवकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किये गये।
गिरफ्तार अभियुक्त केश 1:-
नमन कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी 162/1 हिसार चौक पानीपत हरियाणा हाल निवासी घास मंडी बाल्मीकि बस्ती कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
मु0अ0स0-636/2024
धारा 60/72 आवकारी अधिनियम
बरामदगी:-
1- 150 पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का
2- स्कूटी (जुपिटर) नम्बर UK08BD-5291

गिरफ्तार अभियुक्त गण केश 2:-
1- अरविंद कुमार पुत्र महावीर निवासी जगदीशपुर राजा गार्डन थाना कनखल हरिद्वार
2- विषेक कश्यप पुत्र धर्मपाल कश्यप निवासी शिवलोक कॉलोनी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार
मु0अ0स0-637/2024
धारा 60/72 आवकारी अधिनियम
बरामदगी:-
1- 28 पव्वे अंग्रेजी शराब 8PM मार्का व 24 पव्वे अंग्रेजी शराब रायल स्टैग मार्का कुल 52 पव्वे अंग्रेजी शराब
2- स्कूटी जुपिटर संख्या UK08BC 2931

पुलिस टीम:-
1- का01190 आलोक नेगी
2- का0809 संजय राणा
3- का01449 दीपक चौहान
2- क0795 बलवंत राणा




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button