उत्तराखंडप्रशासन

कावड़ मेले के सकुशल संपन्न होने पर क्षेत्राधिकारी मंगलौर की उपस्थिति में किया गया सम्मान समारोह आयोजित

क्षेत्राधिकारी मंगलौर द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया सम्मानित

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

श्रावण कावड़ मेला सकुशल संपन्न कराए जाने के उपलक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार श्री प्रमेंद्र डोबाल के विशेष आवाहन पर जनता के द्वारा मिले सहयोग और पुलिस अधिकारियों और spo के द्वारा अपनी क्षमता से अधिक योगदान दिए जाने के फल स्वरुप सकुशल संपन्न कराए जाने के उपलक्ष में जनता/spo और पुलिस के अधिकारियों को सम्मानित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

मेले के दौरान अथक परिश्रम और उच्च कोटि के सहयोग के साथ पुलिस प्रशासन का कंधा से कंधा मिलाकर इस वृहद कावड़ मेल को सकुशल संपन्न कराने तक सभी लोगों का सराहनीय योगदान रहा। उन सभी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेषित साभार धन्यवाद संदेश से अवगत कराया गया। मेले के सकुशल संपन्न होने के अवसर पर कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा एक रात्रि भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय पत्रकार बंधु एसपीओ और थाने के सभी अधिकारी/ कर्मचारी होमगार्ड, पीआरडी सम्मिलित थे।

आयोजन में उपस्थित जनता के व्यक्तियों द्वारा भविष्य में भी पुलिस और जनता के बीच में बेहतर आपसी समन्वय बनाए रखने हेतु आश्वस्त किया गया। आयोजन के दौरान क्षेत्राधिकारी मंगलौर के द्वारा एसपीओ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं अधीनस्थ कर्मचारी/ अधिकारी गणों की पीठ थपथपाई एवं मीडिया बंधुओं के सकारात्मक सहयोग हेतु विशेष रूप से धन्यवाद प्रेषित किया गया।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button