कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर जनपद के सभी थानों द्वारा में विशेष अभियान चलाकर चाइनीज़ माँझा बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए दुकानों पर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चलाया गया है। आपको बता दें कि चाइनीज़ मांझा, जो कि प्रतिबंधित है, लगातार लोगों के जीवन के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। पतंगबाज़ी के दौरान काफ़ी लोगों के गला व हाथ कटने की घटनाओं को रोकने के लिए प्रतिबंध लगाने के लिए ज्वालापुर पुलिस द्वारा अभियान जारी है।
ज्वालापुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की ज्वालापुर पीठ बाजार स्थित पतंग बिक्री के दुकानदार ने पीठ बाजार मोहल्ले में घर किराए पर लेकर भारी मात्रा में चाइनीज मांझा छुपाया है। सूचना प्राप्त होने पर मोहल्ले स्थित घर में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद हुआ। जिसको देखकर पुलिस एवं क्षेत्रवासी हैरान रह गए।
पुलिस द्वारा भारी मात्रा में मिले चाइनीज मांझे को जप्त करते हुए दुकानदार पर कार्यवाही की गई। आरोपी की दुकान को भी सीज कर दिया है। इस छापेमारी से क्षेत्र के पतंग एवं मांझे विक्रेताओं में हड़कंप मच गया।
अनेक जगह पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में जब्त किया गया चाइनीज मांझा। हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित पीठ बाजार में चाइनीज मांझे के बड़े कारोबारी के गोदाम पर एसडीएम अजयवीर के नेतृत्व में की गई बड़ी कार्रवाई।
छापेमारी में घातक चाइनीज मांझे की सैकड़ो पेटियां हुई बरामद। एसडीएम अजयवीर सिंह ने चाइनीज मांझा रखने वाले सभी दुकानदारों को चाइनीज मांझा न बेचने की दी हिदायत। कहा मांझा मिला तो जब्ती के साथ होगी जुर्माने और शीज की भी कार्रवाई।
बताया आज चाइनीस मांझे के विरुद्ध जो प्रतिबंधित मांझा पाया गया है उनके विरुद्ध कार्रवाई करके मुकदमा दर्ज करके माल शीज किया जा रहा है इस घातक चाइनीस मांझे से पहले भी लोग घायल और चोटिल हुए हैं पहले भी इन लोगों को निर्देशित और नोटिस दिया गया था।
इन लोगों को की इसका अनुपालन किया जाए परंतु अनुपालन न होने के कारण उनके विरोध मुकदमा दर्ज कर यह कार्रवाई की गई है। अजयवीर, एसडीएम हरिद्वार सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट के अलावा भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद थी।
[banner id="7349"]