उत्तराखंडप्रशासन

लक्सर: बिहार के जनपद बेगूसराय से बहला फुसलाकर लायी गयी नाबालिक लडकी को थाना जीआरपी ने सकुशल किया बरामद

ट्रेन में चलाए गए सघन चैकिंग अभियान के दौरान किया बरामद

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

लक्सर। थाना जीआरपी को कण्ट्रोल रुम से सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेन संख्या- 13005 मे एक लडकी बेगूसराय, बिहार जो कि घर से गुम है तथा पडोस का एक युवक जिस पर शक है कि वह लडकी को घर से बहला फुसलाकर ले गया है एवम उक्त सम्बन्ध मे जनपद बेगुसराय, बिहार में मु0अ0सं0 – 07/2025 धारा-87,79,140(3), 351, 352 बनाम राहुल कुमार पंजीकृत है।

उक्त क्रम में श्रीमती तृप्ति भट्ट, पुलिस अधीक्षक जीआरपी उत्तराखण्ड महोदया के आदेशानुसार व श्री स्वप्निल मुयाल पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशानुसार जीआरपी क्षेत्रान्तर्गत चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान सूचना के आधार पर प्लेटफार्म डयूटी पर नियुक्त कर्म0गणो को सूचित करते हुये उक्त ट्रेन दून एक्सप्रेस मे सघन चैकिंग अभियान चलाया गया व कण्ट्रोल रुम द्वारा दिये गये हुलिये तथा फोटो के आधार पर उक्त नाबालिक लडकी व लङके को ट्रेन से सकुशल बरामद कर लडकी के परिजनो व जनपद बेगूसराय, बिहार के सम्बन्धित थाने को उक्त संबंध में अवगत कराया गया।

थाना जीआरपी लक्सर से प्राप्त सूचना के आधार पर लडकी के परिजन तथा जनपद बेगूसराय, बिहार के सम्बन्धित थाने से मुकदमा उपरोक्त के विवेचक उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार मय टीम के थाना जीआरपी लक्सर पंहुचे। नाबालिक लडकी एवम अभियुक्त राहुल कुमार को उसके परिजनो तथा मुकदमा उपरोक्त के विवेचक के सुपुर्द किया गया।

पुलिस टीम का विवरण:-
1- श्री संजय शर्मा, थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर
2- अ0उ0नि0 गिरीश चन्द्र उनियाल
3- अ0उ0नि0 सुशील कुमार तिवारी
4- हे.कान्स. झनक सिंह
5- कान्स. सोनू कुमार
6- कान्स. संजय
7- म.कान्स. सरयू सैनी
8- म.कान्स. शर्मिला
9- म.कान्स. आँचल




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button