कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
खटीमा। जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा से है जहां 32 वर्षों तक बगैर किसी लालच के कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य कर रहे रवीश भटनागर को बिना नोटिस के निष्कासित किए जाने को लेकर नाराजगी जताई। साथ ही लगाए गए आरोपों को बताया निराधार।
वहीं उन्होंने कहा कि वर्तमान नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस की बड़ी हार का जिम्मेदार ठहराते हुए मुझे पार्टी से निष्कासित कर दिया गया, बगैर कारण बताओं नोटिस दिए निकाल दिया, मुझे मेरी बात रखने का मौका भी नहीं दिया गया।
इस हार के लिए पूर्ण रूप से खटीमा विधायक भुवन कापड़ी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पदाधिकारी व संगठन से टिकट बंटवारे को लेकर कोई सहमति नहीं ली। इसलिए हार की भी पूर्ण जिम्मेदारी विधायक खटीमा को स्वयं लेनी चाहिए, विधायक ने कांग्रेस के संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए बगैर कारण बताओं नोटिस दिए मुझे निष्कासित कर दिया।
वहीं विधायक कापड़ी ने लगातार मुख्यमंत्री पर काम न करने का दोष मड़ देना पड़ा भारी। खटीमा की जनता ने विधायक द्वारा काम न करना तथा मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए बड़े कार्यों को गिनाते हुए नगर पालिका से जीत का कारण बताया।
लेकिन कांग्रेस के कुछ ठेकेदार लोग इसको बिगाड़ना चाहते हैं कौमी एकता के गुलदस्ते को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं और खटीमा के अल्पसंख्यक लोगों पर सोशल मीडिया के द्वारा अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं, अभद्र शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है, वहीं उनको धमकी दी जा रही है, ऐसे लोगों पर प्रशासन को कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।
[banner id="7349"]