उत्तराखंडप्रशासन

उत्तरकाशी: 31st व नये साल के दृष्टिगत पुलिस का चैकिंग अभियान, मोरी में 7.84 ग्राम स्मैक के साथ 2 तस्कर तथा 19 लीटर कच्ची शराब के साथ 2 युवक गिरफ्तार

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

उत्तरकाशी। 31st व नये साल के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट रहते हुये थाना क्षेत्र में पुलिस गस्त व चैकिंग बढाने के साथ-साथ चौकसी बरतने के निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के निर्देशन तथा थानाध्यक्ष मोरी रणवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में मोरी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा आज प्रातः में चैकिंग के दौरान सांकरी आयुर्वेदिक अस्पताल के पास से सरदास व पंकजदास नामक दो युवकों को क्रमशः 3.96 ग्राम व 3.88 ग्राम (कुल 7.84 ग्राम) अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर दोनो युवकों के विरुद्ध थाना मोरी पर NDPS Act की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया, अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। जबकि अंकेश दास व रविन्द्र सिंह नामक दो युवकों को क्रमशः मोरी सांकरी रोड पर सांकरी जाने वाले पैदल रास्ते से व स्वर्गारोहिणी होटल के पास से 12 व 7 लीटर (कुल 19 लीटर) अवैध कच्ची के शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, दोनों युवकों के विरुद्ध थाना मोरी पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमें पंजीकृत किये गये हैं।

NDPS Act में गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- सरदास पुत्र पूर्ण दास निवासी ग्राम नैटवाड़ मोरी उत्तरकाशी उम्र- 36 वर्ष।
2- पंकजदास पुत्र कमलदास निवासी उपरोक्त उम्र- 25 वर्ष आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार अभियुक्त-
1- अंकेश दास पुत्र सोबन दास निवासी जखोल मोरी उत्तरकाशी उम्र- 20 वर्ष।
2- रविन्द्र सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी ग्राम राला मोरी उत्तरकाशी उम्र- 28 वर्ष।

पुलिस टीम (स्मैक बरामदगी):-
1- श्री रणवीर सिंह चौहान- थानाध्यक्ष मोरी
2- कानि0 गणेश राणा
3- कानि0 अनिल तोमर-SOG
4- सुनील जयाडा-SOG

पुलिस टीम (शराब बरामदगी):-
1- हे0कानि0 विरेन्द्र सिंह
2- कानि0 अजय रमोला
3- होमगार्ड अनुज
4- होमगार्ड सूरज




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button