उत्तराखंडप्रशासन

हरिद्वार: जीजा हत्याकांड प्रकरण में पुलिस ने किया खुलासा, डंडे से पीट पीटकर साले ने की थी जीजा की हत्या

बहन के साथ हो रही ज्यादती से नाराज भाई ने उठाया खौफनाक कदम

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। डंडों से पीट कर की गई जीजा की हत्या के आरोपित साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खत्ताबस्ती चंडीघाट में लड्डू उर्फ लक्की पुत्र हीरालाल निवासी खत्ता बस्ती चंडीघाट माजरा की अपने जीजा दुर्गेश पुत्र राम अवतार निवासी उपरोक्त के साथ लड़ाई झगड़ा होने पर लकी उर्फ लड्डू ने अपने जीजा को डंडों से बुरी तरह पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

सूचना पर श्यामपुर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय हरिद्वार भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने दुर्गेश उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया था। जिस पर मृतक दुर्गेश के पिताजी रामवतार की लिखित तहरीर के आधार पर दिनांक 30.10.2024 को थाना श्यामपुर पर अभियुक्त लड्डू उर्फ लक्की पुत्र हीरालाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के सम्भावित ठिकानों पर दबिश देते 24 घंटे के भीतर ही आरोपी लड्डू उर्फ लक्की को गौरी शंकर पार्किंग प्रवेश द्वार वाली रोड से दबोचने में सफलता हासिल की। अभियुक्त की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 डण्डा व अभियुक्त की खून से सनी हुई कमीज बरामद की गई।

आरोपी लड्डू उर्फ लक्की अपनी बहन के साथ हो रही मारपीट को लेकर अपने जीजा से रंजिश रखता था जो पूर्व से ही इस रिश्ते को लेकर नाखुश था। बहन पर हो रही ज्यादती को लेकर जीजा साले के बीच हुई लड़ाई में साले ने जीजा को डंडे से पीट पीटकर मार डाला।

नाम पता अभि0गण:-
लड्डू उर्फ लक्की पुत्र हीरालाल निवासी खत्ता बस्ती चंडीघाट माजरा थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र-20 वर्ष

बरामदगी:-
1- घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डण्डा
2- अभियुक्त की खून से सनी हुई कमीज

पुलिस टीम:-
1- SHO श्यामपुर नितेश शर्मा (विवेचक)
2- उ0नि0 विक्रम सिंह बिष्ट-प्रभारी चौकी चण्डीघाट
3- उ0नि0 मनोज रावत
4- का0 1522 मनोज रावत

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button