उत्तराखंड

रामनगर: जिम कॉर्बेट पार्क पहुंचे उत्तराखंड के गवर्नर, धनगढ़ी स्थित इंटरप्रिटेशन सेंटर में वनों और वन्यजीवों के संरक्षण की जानकारी देख हुए अभीभूत

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जरनल गुरमीत सिंह आज विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन में अपने परिवार संग रात्रि विश्राम पर गए। ढिकाला जाने से पूर्व उन्होंने ढिकाला प्रवेश द्वार के धनगढ़ी गेट पर इंटरप्रिटेशन सेंटर का भ्रमण किया।

इस दौरान म्यूज़ियम में वनों और वन्यजीवों के संरक्षण की जानकारी से राज्यपाल हुए अभीभूत। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह आज रामनगर कॉर्बेट पार्क पहुंचे जहां वे आज अपने परिवार संग ढिकाला में रात्रि विश्राम के लिए गए है।

वहीं भ्रमण पर जाने से पूर्व राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के सबसे प्रसिद्ध जोन ढिकाला में रात्रि विश्राम के लिए जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैंने अभी यहां का इंटरप्रिटेशन सेंटर (म्यूज़ियम) देखा।

उन्होंने कहा जिसे देखकर मैं अभीभूत हूं, उन्होंने कहा कि कॉर्बेट प्रशासन द्वारा इतना सुंदर इंटरप्रिटेशन सेंटर बनाया गया है जहां पर वनों, वन्यजीवों की संपूर्ण जानकारी इस संग्रहालय में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि हमें प्रभु का एक आशीर्वाद प्राप्त है कि हम 71% से ज्यादा वनों वाले प्रदेश में रहते हैं।

उन्होंने कहा कि यहां पर वनों के संरक्षण व वन्यजीवों की जानकारी संपूर्ण तरीके से इंटरप्रिटेशन सेंटर में दी गई है। राज्यपाल ने इसको लेकर कॉर्बेट प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यहां जो भी पर्यटक आए वह यह भी देखें कि इस संग्रहालय से यह भी सीखे की वन और वन्यजीवों का जीवन कैसा है।

उन्होंने कहाँ कि उत्तराखंड से प्रभु बहुत प्रसन्न है कि उन्होंने हमें इतना बड़ा वरदान दिया है कि हमारे पास 71% से ज्यादा फॉरेस्ट है और साथ ही कॉर्बेट नेशनल पार्क भी है। उन्होंने कहा इसी कारण जो इको टूरिज्म होता है और कॉर्बेट नेशनल पार्क विश्व प्रसिद्ध है जिसकी वजह से g20 का इतना बड़ा कार्यक्रम भी रामनगर में हुआ।

 

उन्होंने कहा कि मैं तो पूरी दुनिया में जाकर कहूंगा कि अगर आपको फॉरेस्ट के साथ ही वाइल्डलाइफ का आनंद लेना है, टाइगर्स को, एलीफेंट को और अन्य जानवरों को देखना है उनके असल वासस्थलों में तो आप कॉर्बेट पार्क आयें आप बहुत मजे करेंगे, आपका कनेक्शन बनेगा फॉरेस्ट के साथ, नेचर के साथ, एनवायरनमेंट के साथ में, पानी के साथ में और उन्होंने इंडियन फॉरेस्ट को बधाई दी।

उन्होंने कहा फॉरेस्ट फायर को लेकर हमारे सामने कई चैलेंज भी है, लेकिन पूर्ण विश्वास है फॉरेस्ट सर्विस बहुत तगड़ी है और इन सबको वह निपटने के लिए तैयार है। बता दें कि उत्तराखंड के राज्यपाल जरनल गुरमीत सिंह अपने परिवार के साथ कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के सबसे चर्चित जॉन ढिकाला में रात्रि विश्राम के लिए गए हुए हैं जो कल वहां से वापसी करेंगे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button