आस्थाउत्तराखंड

कोटपुतली राजस्थान से साइकिल के द्वारा “उत्तराखंड चार धाम यात्रा” पर निकले हिमांशु सैनी का माता सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय शिक्षा मिशन हरिद्वार पहुंचने पर किया स्वागत

कलयुग दर्शन (24×7)

दीपक झा (संवाददाता)

हरिद्वार। माता सावित्रीबाई फूले राष्ट्रीय शिक्षा मिशन संस्था के द्वारा उत्तराखंड की धरती पर कोटपुतली राजस्थान से चलकर हरिद्वार पहुंचे हिमांशु सैनी का संगठन ने जोर दार स्वागत किया। हिमांशु सैनी महज 12 साल की उम्र में स्केटिंग करते हुए एक साल पहले भी हमारे बीच आ चुके है। पिछले साल हिमांशु सैनी राजस्थान से केदारनाथ स्केटिंग के जरिए 1200 किलोमीटर का सफर तय कर चुके है। उसके उपरान्त अयोध्या, बालाजी,खाटूश्यामजी आदि जगहों पर स्केटिंग के जरिए यात्रा कर चुके है। इस बार हिमांशु सैनी साइकिल से उत्तराखंड चारधाम यात्रा करने के लिए हमारे बीच में आए है।

माता सावित्रीबाई फूले राष्ट्रीय शिक्षा मिशन संस्था ने रुड़की गंगा घाट पर संगठन के गंगा भागीरथ मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने अपने साथियों के साथ हिमांशु सैनी का जोरदार स्वागत किया और हिमांशु सैनी ने बताया के मै ये यात्रा तब तक नहीं रोकूंगा जब तक गो माता को राष्ट्रीय गऊ माता का दर्जा नहीं मिल जाता तब तक मेरी यात्रा किसी न किसी तरह जारी रहेगी।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि आचार्य प्राणनाथ ने इस बच्चे के साहस और संकल्प को देखते हुए कहा के अगर देश विदेश से भी सनातन सेवा के लिए कोई उत्तराखंड में आता है तो हमारा संगठन उसका भी ऐसे ही स्वागत करेगा और हरिद्वार में उसका रहना खाना संगठन अपने खर्च से करेगा। इसके उपरांत बहादराबाद में संगठन के प्रदेश उत्तराखंड संरक्षक राजेंद्र मौर्य, ने हिमांशु सैनी का पटका पहनाकर स्वागत किया, जिला उपाध्यक्ष पंकज सैनी ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया, जिला मंत्री सोनिया के साथ अन्य महिलाओं ने हिमांशु का स्वागत किया।

संगठन के जिला कार्यालय पर संगठन के जिला अध्यक्ष सिकंदर सैनी ने भी हिमांशु सैनी सहित उनके सभी सम्मानित साथियों को रात्रि भोजन कराकर कर यात्रा की जानकारी ली नरेंद्र जी खाटूश्याम से , किराग मध्यप्रदेश,नरेंद्र नारायणपुर अलवर राजस्थान और सभी का स्वागत किया।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button