उत्तराखंडप्रशासन

बाल भिक्षावृत्ति के विरूद्ध एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने चलाया अभियान, बच्चों को “भिक्षा नहीं शिक्षा दे” ऑपरेशन मुक्ति

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखण्ड,महोदय के आदेशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे दो महीने के ऑपरेशन मुक्ति अभियान(भिक्षा नहीं शिक्षा दे) के सफल क्रियान्वयन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल (आई.पी.एस), हरिद्वार के दिशा निर्देशन में/ पुलिस उपाधीक्षक महिला सुरक्षा एवं तकनीकी,श्रीमती जूही मनराल जी(नोडल अधिकारी ÀHTU) के पर्यवेक्षण प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह जी के प्रभार में ऑपरेशन मुक्ति टीम ने किया बागड़ी समाज को जागरूक।

आपरेशन मुक्ति अभियान” भिक्षा नहीं शिक्षा दे” के तहत जनपद हरिद्वार की टीम (नम्बर 4 देहात) द्वारा अभियान के दूसरे चरण के जागरूकता पखवाड़े में रुड़की शहर में काफी लम्बे समय से रह रहे बागड़ी समाज के लोगों को उत्तराखंड पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन मुक्ति के बारे में जानकारी देते हुए और शिक्षा का महत्व बताते हुए जागरूक किया गया।

✳️ टीम द्वारा बताया कि बागड़ी समाज के लोगो का जीवन घुमक्कड़ होने के कारण अपने बच्चों को पढ़ाना एक चुनौती से कम नहीं है।
अब यही बागड़ी समाज एक जगह पर रहकर अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं।
✳️ टीम द्वारा बच्चों को दाखिले हेतु चिन्हित किया गया है सीघ्र ही बच्चों का दाखिला निकटतम स्कूल में कराया जाएगा।
उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए गए इस प्रकार के अभियान से बागड़ी समाज के लोगों अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए बहुत खुश दिखाई दिए।

✳️ ऑपरेशन मुक्ति टीम न0 4: जनपद हरिद्वार
1- ASI देवेंद्र कुमार
2- हेका0 मोहन लाल
3- का0 मुकेश कुमार

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button