स्प्रिंग बैल्स स्कूल में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान में छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
लग्न व मेहनत से शिक्षा प्राप्त करे बच्चे, अपने माता-पिता व गुरु जन का करें सम्मान: सुरेंद्र चौहान

कलयुग दर्शन (24×7)
कलीम अंसारी (संवाददाता)
सहारनपुर। शासन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे आयोजित ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जागरूकता अभियान के तहत दिल्ली रोड स्थित महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था स्प्रिंग बैल्स स्कूल में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दुष्परिणाम के बारे में जागरूक किया गया। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन व जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पांडे के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ जागरूकता अभियान के कोऑर्डिनेटर सुरेन्द्र चौहान, मोटिवेशनल स्पीकर गुलशन नागपाल, स्कूल के संस्थापक राणा करण सिंह, बाल मनोवैज्ञानिक आंचल बजाज, स्कूल की प्रधानाचार्य अलका कुमार, जिला प्रोबेशन कार्यालय में तैनात संरक्षण अधिकारी नेहा शर्मा, रोबिन सैनी, वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जागरूकता अभियान के कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि बच्चें अपना लक्ष्य निर्धारित कर लग्न व मेहनत के साथ शिक्षा हासिल करें साथ ही अपने माता-पिता व गुरुजन का सम्मान करें, तथा अपने माता-पिता का अपेक्षाओं को पूरा करने का हर संभव प्रयास करें। उन्होंने बच्चों से सोशल मीडिया का कम प्रयोग करने व अभिभावकों से कोई भी अनुचित डिमांड न करने का भी आह्वान किया। मोटिवेशनल स्पीकर गुलशन नागपाल ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए शिक्षा के साथ साथ संस्कारों का महत्व है इसलिए बच्चे संस्कारों का ख्याल रखें। उन्होंने बच्चों से कहा कि वह अपने माता-पिता का सम्मान करें। बाल मनोवैज्ञानिक आंचल बजाज ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स के दुरुपयोग के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से किसी का डाटा चोरी कर उसका अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है इसलिए हमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स के प्रयोग से बचना चाहिए।
स्कूल के संस्थापक राणा करण सिंह ने छात्र छात्राओं से अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने का आह्वान किया। जिला मिशन समन्वयक नेहा शर्मा महिला व बाल कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी उन्होंने किसी भी बच्चे के पिता की मृत्यु होने अथवा दिव्यांग होने पर शासन की आर्थिक सहायता का लाभ उठाने की जानकारी दी। वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह एवं कांस्टेबल मीनाक्षी सिंह ने हैल्पलाइन नंबर 112,1090, 1076, 1098, की जानकारी देते हुए कहा कि छात्राएं अपने साथ होने वाले किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार पर हैल्प लाइन या नजदीकी थाने पर सूचना अवश्य दें। प्रधानाचार्य अलका कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन पूजा विज ने किया। कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य नीरज कौशिक, कोऑर्डिनेटर पूजा वालिया, सुमन चौहान, नवदीप, शालू अरोड़ा, मोनिका विजन, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं बच्चे मौजूद रहे।
[banner id="7349"]