
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। एक प्रेस रिलीज के माध्यम से शिवसेना प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 15 जनवरी 2025 में एक शिवसेना महिला कार्यकर्ता जिसका नाम सोमवती निवासी ग्राम फतवा लक्सर की रहने वाली ससुराल पक्ष के गृह कलेश के चलते कहीं गायब हो गई थी जिसका शिवसेना द्वारा संबंधित विभाग अधिकारियों को समय-समय पर लिखित सूचना व शिवसेना अपने स्तर से भी ढूंढने का प्रयास शिव सैनिकों द्वारा किया जा रहा था। इतने समय पश्चात दिनांक 21.6.2025 में देवबंद पुलिस क्षेत्रीय कोतवाली से फोन के माध्यम से पता चला कि उधर नहर में एक हुबहू लड़की की लाश मिली है। फोन आने के बाद परिजनों ने मृत शरीर को देख पहचान लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जानकारी मिली की लड़की को बेरहमी तरीके से मौत के घाट उतार दिया।
रिपोर्ट जानकारी के अनुसार लड़की की हत्या कर उसको नहर में फेंक दिया गया था। शिवसेना प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने इस संबंध में हरिद्वार एसपी क्राइम श्री जितेंद्र मेहरा से मिलकर प्रमाण के साथ सभी जानकारी दी। मेहरा जी ने शिवसेना को आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की बारीकी से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा जिससे की लड़की के निधन परिवार को व उसकी 3 साल की बच्ची को न्याय मिल सके। देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि यह पारिवारिक जमीन जायदाद को लेकर हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं द्वारा हरिद्वार में क्राइम चरम पर है जिसको शिवसेना बर्दाश्त नहीं करेगी यदि जल्द ही दोषियों पर कार्यवाही ना हुई तो शिवसेना द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा क्योंकि जिसकी जान गई वह एक महिला के साथ-साथ शिव सैनिक भी थी।
[banner id="7349"]