चार्टर्ड एकाउंटेंट्स डे पर हरिद्वार ब्रांच, CIRC of ICAI द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। चार्टर्ड एकाउंटेंट्स डे के शुभ अवसर पर हरिद्वार ब्रांच ऑफ CIRC ऑफ ICAI द्वारा एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य का उद्देश्य समाज सेवा की भावना को बढ़ावा देना और जरूरतमंदों को रक्त की सहायता उपलब्ध कराना रहा। इस आयोजन में ब्रांच चेयरमैन सीए चंद्रशेखर जी की नेतृत्वकारी भूमिका सराहनीय रही। उनके साथ इस आयोजन में विशेष योगदान देने वाले अन्य वरिष्ठ एवं युवा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स में सीए गिरीश मोहन, सीए अनिल वर्मा, सीए हरी रतूड़ी, सीए अनिल जैन, सीए अतुल जिंदल, सीए राजीव शर्मा, सीए अंकुर अग्रवाल, सीए सुमित शर्मा, सीए अनमोल गर्ग, सीए वासु अग्रवाल, सीए अंकित वर्मा, सीए अर्पित वर्मा, सीए शुभम श्रीवास्तव सहित अन्य सीए ने भाग लिया।
रक्तदान शिविर के सफल संचालन में मां गंगे ब्लड सेंटर के एन.एस. नेगी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। जिनकी मदद से शिविर को सुचारू रूप से संपन्न किया गया। इस शिविर में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स समुदाय ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया। सीए अनमोल गर्ग ने बताया कि यह आयोजन न केवल पेशेवरों के सामाजिक योगदान का प्रतीक बना, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी रहा। हरिद्वार ब्रांच द्वारा ऐसे आयोजन भविष्य में भी किए जाते रहेंगे ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।
[banner id="7349"]