
कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
पिरान कलियर। पवित्र श्रावण माह के अवसर पर भोले के भक्तों की सेवा में जुटे नगर पंचायत पिरान कलियर के जनप्रतिनिधियों ने समाज में एक बेहतरीन संदेश दिया। शुक्रवार को क्षेत्र के सम्मानित वार्ड 01 के सभासद अमजद अली और वार्ड 04 के सभासद प्रतिनिधि राशिद अली ने श्रद्धालु कांवड़ियों को फल वितरित कर उनका स्वागत किया। यह आयोजन नगर में जनसेवा और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बनकर सामने आया। कांवड़ियों के बीच पहुंचकर उन्हें फल भेंट करते समय सभी के चेहरे पर प्रसन्नता और आभार के भाव देखे गए। शिवभक्तों ने जनप्रतिनिधियों के इस सेवा भाव की सराहना की। इस सेवा कार्य में समाजसेविका सोनी, मोनी, नेहा, समाजसेवी अनस तुर्क और वाजिद अली की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
सभी ने मिलकर श्रद्धालुओं की सेवा में अपनी भागीदारी निभाई और इस कार्य को सफल बनाया। सभासद अमजद अली ने कहा शिव के भक्तों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है। हर वर्ष हम कांवड़ियों के लिए अपनी ओर से सेवा कार्य करते हैं और यह परंपरा भविष्य में भी जारी रहेगी। वहीं सभासद प्रतिनिधि राशिद अली ने कहा कांवड़ यात्रा न सिर्फ आस्था, बल्कि अनुशासन, धैर्य और सेवा का प्रतीक है। हम हर कांवड़ यात्री का स्वागत खुले दिल से करते हैं और उन्हें हरसंभव सुविधा देना हमारा कर्तव्य है। स्थानीय निवासियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की सेवाएं समाज में सामूहिक एकता और धर्मनिरपेक्षता का संदेश देती हैं। यह आयोजन न केवल सेवा कार्य था, बल्कि एक संदेश भी कि जब जनप्रतिनिधि जनता के साथ और जनता के लिए काम करते हैं, तो समाज अपने आप संगठित और प्रेरित होता है।
[banner id="7349"]