साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट ने टीबी रोगियों को बांटी पोषक आहार पोटली

कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
रुड़की। साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान में हमारी पूरी टीम मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० सुनील तेवतिया व भारत सरकार के साथ पूरा सहयोग करेगी। साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार की पोटली वितरित की गई। संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी व महासचिव राजू सैनी ने चिकित्साधिकारियों एवं टीबी विभाग के वरिष्ठ स्टाफ को पीतांबर वस्त्र पहनाकर व पर्यावरण को बढ़ावा देते हुए पौधे का गमला भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की आयोजक ने बताया कि पिछले पांच-छह सालों से टीबी उन्मूलन को लेकर सरकार विशेष अभियान चला रही है, जिसमें मुजफ्फरनगर अग्रणीय भूमिका निभा रहा है। साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभा रही है। साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी ने भरोसा दिलाया कि साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट टीबी रोगियों को न केवल पोषण पोटली उपलब्ध करा रही है, बल्कि अन्य सेवा कार्यों में भी निरंतर सक्रिय है।
क्रांतिकारी शालू सैनी ने आमजन से भी अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग टीबी मुक्त भारत अभियान से जुड़े ओर सामर्थ्य अनुसार टीबी रोगियों को गोद लेकर पौष्टिक आहार पोटली वितरित करें व टीबी रोगियों का होंसला बढ़ाएं। टीबी छुआछूत की बीमारी नहीं है। टीबी रोगियों से सामान्य व्यवहार करें और टीबी रोगियों को समय पर इलाज पूरा करने और बीच में इलाज न रोकने की अपील की। मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० सुनील तेवतिया ने बताया कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के निर्देश पर टीबी रोगियों के लिए पोषण पोटली वितरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के योगदान के लिए सभी पदाधिकारियों का आभार जताया और जनपद के सक्षम लोगों और संस्थाओं से टीबी रोगियों को गोद लेकर सहयोग करने की अपील की। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि नवंबर 2024 से सरकार द्वारा टीबी मरीजों को इलाज के दौरान एक हजार रुपये की धनराशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए उनके बैंक खातों में भेजी जा रही है। कार्यक्रम में साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के सक्रिय पदाधिकारी राजू सैनी, मंगलेश प्रजापति एडवोकेट, काजल सुधा, सुमित सैनी आदेश प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
[banner id="7349"]