
कलयुग दर्शन (24×7)
विजय कुमार, विक्की (ब्यूरो चीफ)
हरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमी अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार थानाध्यक्ष श्यामपुर के कुशल नेतृत्व में थाना श्यामपुर हरिद्वार पुलिस द्वारा आज थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान बहरुपी बाबा जो बाबाओं के भेष मे तन्त्र-मन्त्र, जादू -टोना आदि की कलाओं को दिखाकर स्थानीय व्यक्ति एवं यात्रियो को अपनी ओर आकर्षित कर कर रहे थे। जिस कारण उक्त स्थान पर काफी भीड़-भाड़ होने के कारण इन बेहरुपी बाबाओं के उक्त कृत्य से स्थानीय लोगो एवं यात्रियो के भडकने/उग्र होने की होने की सम्भावना के दृष्टिगत थाना श्यामपुर हरिद्वार की पुलिस टीम द्वारा चंडीघाट नमामि गंगे घाट के पास, और चिड़ियापुर के आस पास से 20 बेहरुपी बाबाओं को हिरासत में लिया गया। उक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
नाम पता आरोपी:-
1. कमलेश नाथ निवासी चण्डीघाट हरिद्वार उम्र-40 वर्ष
2. श्री बीरपाल दास निवासी बरेली उ0प्र0 उम्र-56 वर्ष
3. समशानीय बाबा निवासी चण्डीघाट माजरा उम्र-58 वर्ष
4. ओगर पीर बाबा नाम निवासी चण्डीघाट उम्र-45 वर्ष
5. नन्हे लाल उर्फ रामानन्द निवासी बरेली उम्र-57 वर्ष
6.कमल सिंह निवासी लोधीनगर(अलीगढ) निवासी चण्डीघाट उम्र-43 वर्ष
7.खुर्शीद निवासी श्यामपुर कांगडी उम्र-57 वर्ष
8.सन्दोश गिरि निवासी अग्रशन घाट भूपतवाला उम्र-58 वर्ष
9.प्रेम शंकर निवासी चण्डीघाट उम्र-35 वर्ष
10.सुभाष निवासी चण्डीघाट उम्र-40 वर्ष
11.चन्द्रभान उर्फ राजू निवासी कांगडी उम्र-58 वर्ष
12.धर्मकर्म निवासी चण्डीघाट उम्र-55 वर्ष
13. शंकर प्रसाद निवासी चण्डीघाट उम्र-45 वर्ष
14.महेश महाराज निवासी चण्डीघाट उम्र-50 वर्ष
15.ललित महतो निवासी चण्डीघाट उम्र- 43 वर्ष
16 हरेंद्र धाँ निवासी चण्डीघाट उम्र-50 वर्ष
17 भरत लाल निवासी चण्डीघाट उम्र-58 वर्ष
18.विनोद कुमार निवासी चण्डीघाट उम्र-59 वर्ष
19. सरिता निवासी चण्डीघाट -उम्र-20 वर्ष
20. कजरा निवासी चण्डीघाट उम्र-35 वर्ष
पुलिस टीम:-
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा श्यामपुर
चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर
है०का अनिल कुमार
का. अनिल रावत
का. कृष्णा भारद्वाज
का. सुशील चौहान
का. जितेंद्र घिल्डियाल
का. श्वेता
का. फिरासत
का. राहुल देव
[banner id="7349"]