थाना पथरी क्षेत्र में नशे में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, पुलिस ने सूझबूझ से बचाई जान

कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश मित्तल (संवाददाता)
हरिद्वार। जनपद के थाना पथरी क्षेत्र में पारिवारिक कलह के चलते एक युवक शराब के नशे में मोबाइल टावर पर चढ़ गया। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। टावर पर युवक को चढ़ा देख आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना पथरी पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बिना समय गंवाए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ, धैर्य और मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए युवक से बातचीत की और देर राम उसे समझा-बुझाकर शांत किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को सकुशल नीचे उतार लिया। रेस्क्यू के बाद युवक की मौके पर ही काउंसलिंग की गई। पुलिस ने उसे समझाया कि किसी भी परिस्थिति में अपनी जान को खतरे में डालना समाधान नहीं है। इसके बाद युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस की समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने थाना पथरी पुलिस की तत्परता और मानवीय दृष्टिकोण की सराहना की।
[banner id="7349"]



