
कलयुग दर्शन (24×7)
अवधेश भूमिवाल (संवाददाता)
हरिद्वार। कांग्रेस पार्षदों ने उत्तराखण्ड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड में शामिल वीवीआईपी के नामों के उजागर होने के बाद उनकी गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को कोतवाली नगर हरिद्वार के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शामिल हुए और उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए पूरे प्रकरण की सीबीआई की जांच की मांग की। इस दौरान महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज सैनी ने संयुक्त रूप से कहा कि उत्तराखण्ड के चर्चित अंकिता भंडाारी हत्याकाण्ड की सीबीआई जांच होनी चाहिए और हाल ही में अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड में शामिल वीवीआईपी के नाम उजागर होने पर उनकी तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश की बहन, बेटियां सुरक्षित नहीं है। बेटी बचाओं, बेटी बढाओं का नारा देने वाली भाजपा, आज उनके नेताओं के नाम बहन, बेटियों के उत्पीडन करने वालों में शामिल हो रहे है।

कांग्रेस पार्टी अंकिता भंडारी प्रकरण में सीबीआई की जांच की मांग करती हैं जिससे की चर्चित हत्याकाण्ड में शामिल नेताओं के चेहरे बेनकाब हो सकें। पार्षद विवेक भूषण ने कहा कि ये सिर्फ बहन अंकिता भंडारी को इंसाफ की लड़ाई नहीं है ये लड़ाई हर उत्तराखण्ड की बेटियों-बहनों के लिए है। सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ है जिसने पूरे प्रकरण में शुरू से ही अपराधियों को संरक्षण दिया है ये कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है ये बेटियों की सुरक्षा का मुद्दा है। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी, पूर्व मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कैश खुराना, युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रवीश भाटिया, पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस रवि बाबू शर्मा, महानगर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष लता जोशी, अखिल त्यागी, आशु श्रीवास्तव, ब्लॉक उपाध्यक्ष बन्नी ठाकुर, दीपक टंडन, कपिल पाराशर, मोहित गर्ग अनंत पांडे, पार्षद विवेक भूषण विक्की, पार्षद हिमांशु गुप्ता, पार्षद सोहित सेठी, पार्षद सुनील कुमार, पार्षद सुमित त्यागी, पार्षद अरशद ख्वाजा, पार्षद महावीर वशिष्ठ पार्षद प्रतिनिधि अकरम अंसारी, पार्षद पुनीत कुमार, पार्षद प्रतिनिधि मयंक सिंह, ऋषभ वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।
[banner id="7349"]



