मुस्लिम सेवा संगठन हरिद्वार की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन
कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
हरिद्वार। मुस्लिम सेवा संगठन हरिद्वार की ओर से ज्वालापुर मेन रोड इकबाल टी स्टॉल कस्साबान हरिद्वार में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। रक्तदान शिवर में लगभग 50 लोगों ने रक्तदान किया।
मुस्लिम सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष अतहर अंसारी ने कहा कि मनुष्य को 3 महीने में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। सलमान तनवीर मंसूरी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
मौके पर रक्तदान करने पहुंचे मुकर्रम अंसारी पूर्व विधानसभा प्रतियासी हरिद्वार ग्रामीण, हाजी साहिन मंसूरी, कादिर अंसारी , नोमान अंसारी, इरफान सलमानी, सानू सुनार, समीर अंसारी, साकिर मंसूरी, राजा मंसूरी, नौशाद ख्वाजा, तालिब ख्वाजा, सैफ अली ख्वाजा, गुलनेवाज कुरैशी, साजिद सलमानी। समीर अंसारी जमालपुर ने 44वी बार रक्तदान किया व नसीम लाइन मेन ने 27वी बार रक्तदान किया।
[banner id="7349"]