उत्तराखंडप्रशासन

रुद्रपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। रुद्रपुर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक किलो चरस ले जाते बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बरामद चरस व मोटर साईकिल को कब्जे में लेकर उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

प्रेस वार्ता में एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि पुलिस टीम रामपुर रोड प्रीत विहार को जाने वाली रोड के पास मुख्य सड़क पर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रही थी। तभीे एक मोटरसाईकिल सवार बिना हैलमैट पहने आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखकर वह मोटर साईकिल को पीछे घुमाने का प्रयास करने लगा। शक होने पर पुलिस द्वारा पीछा कर उसे मोटर साईकिल सहित पकड़ लिया।

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता शंकर सिंह मेहरा पुत्र दीवान सिंह मेहरा निवासी ग्राम पचनाई पोस्ट अमोड़ी चौकी चल्थी थाना लोहाघाट जिला चम्पावत बताया एवं उसने कहा कि वह सिडकुल में काम करता है। तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद बैग से चरस बरामद की गई। जिसका वजन एक किलो दस ग्राम बताया गया। पुलिस ने बरामद चरस व मोटरसाईकिल संख्या यूके 03 बी 3040 को अपने कब्जे में लेकर शंकर सिंह को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button