उत्तराखंडप्रशासन

रुड़की ब्लॉक मेहवड खुर्द में ग्राम प्रधान का फरमान, मनमानी करने वाले अब किन्नर हो जाए सावधान

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। किन्नरों द्वारा अक्सर विवाह शादी व अन्य खुशी के मौकों पर लोगों से मनमानी बधाई वसूलने तथा न देने पर बदसलूकी करने की घटनाएं सामने आती रहती हैं।

इसके खिलाफ रुड़की ब्लॉक के ग्राम मेहवड़ खुर्द उर्फ नागल में ग्राम पंचायत की बैठक में शिकायत पर किन्नरों को दी जाने वाली अधिकतम बधाई इकत्तीस सौ रुपए तय की गई है।

 

किन्नरों द्वारा बधाई के नाम पर मांगे जाने वाले पैसों पर कुछ ग्रामीणों ने कहा कि अक्सर किन्नर मुंह मांगे पैसे न दिए जाने पर अभद्रता और अश्लीलता करने लगते हैं। मान सम्मान बचाने के लिए उन्हें लोग पैसे दे देते हैं।

वहीं सर्वसम्मति से फैसला लेते हुए प्रस्ताव पास किया गया कि गांव में आने वाले किन्नरों द्वारा मांगे जाने वाला ईनाम 1100, 2100 और 3100 रखा गया है। इससे ज्यादा ईनाम मांगने पर किन्नरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं ग्राम पंचायत ने एक और प्रस्ताव पास किया जिसमें गांव के किसी व्यक्ति द्वारा गौवंश जिसमें गाय, बछड़ा या बैल आदि बेचने पर विक्रेता की पूरी डिटेल अपने पास लेनी होगी और ग्राम पंचायत में जमा करनी होगी।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button