उत्तराखंड

ऋषिकेश: परिवहन विभाग के कार्यालय में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन

कलयुग दर्शन (24×7)

अवधेश भूमीवाल (संवाददाता)

ऋषिकेश। सहायक संभागीय परिवहन विभाग के कार्यालय में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 82 ड्राइवरों के स्वास्थ्य की जांच एम्स के डॉक्टरों ने की।

जांच में 15 ड्राइवरों के आंखों की नजरे कमजोर पाई गई। जबकि 15 ड्राइवरों में हाई बीपी शुगर जैसी बीमारी पकड़ में आई है। इन सभी ड्राइवरों को डॉक्टरों ने एम्स की ओपीडी में आकर पूरी जांच और इलाज कराने की सलाह दी है।

एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया कि 16 जनवरी से 15 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। जिसके तहत सहायक संभागीय परिवहन विभाग के द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं।

जिसमें सबसे पहले ड्राइवरों के स्वास्थ्य की जांच का कार्यक्रम किया गया है। जल्दी ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी भी दी जाएगी। इसके अलावा स्कूलों में भी सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम होंगे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button