नशे में धुत महिला ने हरिद्वार हाईवे पर जमकर मचाया उत्पात, कई वाहनों को रोककर वहां चालकों के साथ की अभद्रता

कलयुग दर्शन (24×7)
अवधेश भूमीवाल (संवाददाता)
हरिद्वार। हाईवे पर नशे में धुत होकर उत्पात मचाने वाली महिला की हकीकत सामने आई है। आईडीपीएल ऋषिकेश में अपने प्रेमी संग लिवइन रिलेशनशिप में रह रही महिला प्रेमी से विवाद होने पर हरिद्वार पहुंची थी। हरिद्वार पहुंचने के दौरान रास्ते में वाहन चालक से विवाद होने पर महिला ने वाहन का शीशा तक तोड़ डाला था। देर रात रोड़ीबेल वाला चौकी पुलिस के पहुंचने से पहले ही महिला फिर से अपने प्रेमी के पास पहुंच गई थी। जिसके बाद प्रेमी युगल आईडीपीएल चौकी पहुंच गया था।
शुक्रवार को हरिद्वार ऋषिकेश हाईवे पर एक महिला नशे में धुत होकर उत्पात मचा रही थी। गुजर रहे चौपहिया वाहन को जबरन रोककर अभद्रता कर रही थी। यही नहीं एक यातायात पुलिस के कांस्टेबल को रोककर उसके दोपहिया वाहन पर भी महिला सवार हो गई थी।
कांस्टेबल ने जैसे तैसे नशेड़ी से अपना पिंड छुड़ाया था। इस पूरे घटनाक्रम के सिलसिलेवार ढंग से कई वीडियो वायरल हुए थे। जब तक रोड़ीबेल वाला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची थी, तब तक वह लिफ्ट लेकर फुर्र हो चुकी थी।
रोड़ी बेलवाला चौकी पुलिस सक्रिय हुई तो सामने आया कि महिला तलाकशुदा है और ऋषिकेश तपोवन में स्थित एक होटल में कार्यरत एक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में आईडीपीएल ऋषिकेश में रहती है।
उसका मूल रूप से कोलकाता के रहने वाले अपने पार्टनर से शुक्रवार को विवाद हो गया था, जिसके बाद वह वहां से निकलकर हरिद्वार के लिए रवाना हुई थी लेकिन रास्ते में ही विक्रम चालक से उसकी तू-तू मैं-मैं हो गई थी।
नशे में धुत रही युवती ने विक्रम का शीशा भी तोड़ दिया था। सामने आया कि देर रात वह सीधे अपने प्रेमी के होटल पर पहुंची, जहां वह कार्यरत बताया गया है। फिर दोनों तपोवन चौकी पहुंचे थे लेकिन मामला आईडीपीएल ऋषिकेश का होने के चलते उन्हें वहां भेजा गया था। रोड़ी बेल वाला चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान ने बताया कि महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं बताई जा रही है।
[banner id="7349"]