
कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
हरिद्वार। हरिद्वार परिवहन विभाग द्वारा सिडकुल क्षेत्र में स्वनिर्मित वाहन (जुगाड़) के खिलाफ बड़े स्तर पर पकड़ने की कार्रवाई की गई। परिवहन अधिकारी मोनिका सैनी ने बताया कि स्वनिर्मित वाहनों के कारण शहर में होने वाली दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है।
अगर इन वाहनों से किसी प्रकार की दुर्घटना होती है तो न ही इनके स्वामी का पता होता है और न ही इन वाहनों के ड्राइवर का। इसलिए बड़े स्तर पर अभियान चलाकर स्वनिर्मित वाहनों को सड़कों पर चलने से रोका जाएगा।
पहली बार में वाहन जप्त कर ड्राइवर को वार्निंग देकर छोड़ दिया जाएगा अगर भविष्य में दोबारा वह ड्राइवर स्वनिर्मित वाहन चलता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। परिवहन अधिकारी मोनिका सिंह ने कहा कि अब हरिद्वार की सड़कों पर स्कूटर व बाइक से बने स्वनिर्मित वाहन (जुगाड़ वाहन) नहीं चल पाएंगे।
ऐसे वाहनों को संभागीय परिवहन विभाग ने जब्त करने की कार्रवाई शुरू की हुई है। पिछले कई दिनों से ऐसे वाहनों के ओर कार्यवाही करते हुए विभाग ने दर्जनों जुगाड़ वाहनों को जब्त किए गए हैं।
शहर हो या देहात कहीं पर भी सड़कों पर बगैर रजिस्ट्रेशन, फिटनेस वाले वाहन, व जुगाड़ बनाकर तैयार किए गए वाहनों को चलाने की अनुमति नहीं है। ऐसे वाहनों से अगर दुर्घटना हो जाए तो वाहन चालक और दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिवार को इंश्योरेंश राशि भी नहीं मिल सकेगी।
सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। परिवहन विभाग के नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए सरकार ने कड़े निर्देश दिए हैं। इसके बाद संभागीय परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया है।
[banner id="7349"]