बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र में नव स्थापित फायर स्टेशन के शुभारंभ के अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग

कलयुग दर्शन (24×7)
मो. नदीम (संपादक)
हरिद्वार। उद्घाटन समारोह औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद में फायर स्टेशन के शुभारंभ के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के घोषणा के अनुरूप अग्निशमन एवं आपात सेवा मुख्यालय देहरादून श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के आदेश एवं निर्देश के अनुपालन के क्रम में औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद में नव स्थापित फायर स्टेशन के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय विधायक रानीपुर विधानसभा श्रीमान आदेश चौहान अति विशिष्ट अतिथि श्री प्रमेंद्र डोभाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार श्री राजीव शर्मा नगरपालिका अध्यक्ष शिवालिक नगर विशिष्ट अतिथि श्री कमल किशोर कफलटिया क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल हरिद्वार श्री उतम कुमार तिवारी क्षेत्रीय महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार की गरिमामय उपस्थिति में औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद में माननीय विधायक रानीपुर विधानसभा श्रीमान आदेश चौहान के कर कमल द्वारा फ़ीता काटकर फायर स्टेशन बहादराबाद का शुभारंभ किया गया।
सभी सम्मानित अतिथि गणों ने अपने संबोधन में बताया कि यह क्षेत्र औधोगिक क्षेत्र होने के कारण अग्निकांडो की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है इस क्षेत्र में फायर स्टेशन का होना अति आवश्यक था आम जनमानस को भी किसी भी अग्नि दुर्घटना के समय तत्काल सहायता मिलेगी उद्योगों की सुरक्षा आम जनमानस की सुविधा राष्ट्र की संपत्ति जनहानि रोकने में यह फायर स्टेशन मिल का पत्थर साबित होगा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार में सभी महानुभाव का उक्त कार्यक्रम में शामिल होने पर आभार व्यक्त किया।
उक्त उद्घाटन समारोह कार्यक्रम के अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक यातायात श्री जितेंद्र मेहरा श्रीमान ASP सर जितेंद्र चौधरी क्षेत्राधिकारी सदर हरिद्वार बहादराबाद इंडस्टरीज डेवलपमेंट एसोसिएशन के नामित प्रतिनिधि अध्यक्ष श्री सुनील पांडे उपाध्यक्ष श्री आत्मा सिंह महासचिव श्री सुखदेव सिंह सचिव श्री अविनाश गोयल कोषाध्यक्ष श्री अरविन्द गुप्ता संयोजक श्री रंजित सिंह अग्निशमन अधिकारी मायापुर श्री बीरबल अग्निशमन अधिकारी सिडकुल श्री अनिल कुमार त्यागी प्रभारी फायर यूनिट बहादराबाद लीडिंग फायरमैन श्री कुंवर सिंह राणा समस्त स्टाफ के सहित मौजूद रहे।
बहादराबाद इंडस्टरीज डेवलपमेंट एसोसिएशन ने फायर स्टेशन स्थापित करने पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड पुलिस एवं श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपात सेवाएं देहरादून श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपात सेवाएं देहरादून श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार श्रीमान मुख्य अग्निशमन अधिकारी महोदय जनपद हरिद्वार का आभार जताया।
[banner id="7349"]