
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। एएनटीएफ ओर श्यामपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, 15 लाख की स्मैक 42 ग्राम के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल द्वारा सभी कोतवाली प्रभारियों सहित थानाध्यक्षों को नशे के खिलाफ अभियान चलाने के साथ ही नशे पर लगाम लगाने के दिशा निर्देश दिए हुए है। वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्यामपुर पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने बिजनौर के एक नशा तस्कर विशाल को हाईटेक स्टंट बाइक से साथ स्मैक की सप्लाई कर रहा नशा तस्कर को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया है।
वहीं इस बाबत पर श्यामपुर थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर श्यामपुर थाना पुलिस ओर एएनटीएफ की मदद से चेकिंग के दौरान अंजलि चेक पोस्ट के पास से एक नशा तस्कर विशाल पुत्र रामअवतार सिंह नसीरी थाना कोतवाली बिजनौर उत्तर प्रदेश को 42 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत 15 लाख रुपए बताई गई है।
उन्होंने बताया कि पकड़ा गया नशा तस्कर स्मैक की सप्लाई हाईटेक स्टंट बाइक के साथ कर रहा था, पूछताछ में आरोपी ने कहा कि यूपी से लाकर स्मैक की तस्करी हरिद्वार में करनी थी। श्यामपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि नशा तस्कर के खिलाफ थाना श्यामपुर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
नाम पता अभियुक्त:-
1- विशाल पुत्र श्री रामवतार सिंह निवासी ग्राम झलरी पो0ओ0 नसीरी थाना कोतवाली बिजनौर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 31 वर्ष
बरामदगीः-
1. कुल 42 ग्राम स्मैक
2. 01 अदद हाइटेक स्टंट मो0सा0
पुलिस टीम:-
1- नितेश शर्मा थानाध्यक्ष श्यामपुर
1- विक्रम बिष्ट चौकी प्रभारी चंडी घाट
2- अ0उ0नि0 रणजीत सिंह चौहान
3- का0 515 सन्दीप रावत
4- का0 चालक मोहन सिंह रावत
ANTF टीम हरिद्वार:-
1- निरीक्षक विजय सिंह
2- उ0नि0 रणजीत तोमर
3- हे0का0 राजवर्धन
4- हे0का0 सुनील
5- का0 सतेन्द्र चौधरी
[banner id="7349"]