
कलयुग दर्शन (24×7)
मो. नदीम (संपादक)
हरिद्वार, पिरान कलियर। दरगाह हज़रत साबिर पाक से सैयद हज़रत शाह मंसूर साहब की दरगाह तक हर साल की तरह इस साल भी पैदल झंडा-चादर यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में हजारों जायरीन ने पूरी अकीदत के साथ हिस्सा लिया। यात्रा की अगुवाई सभासद गुलफाम साबरी, सभासद रशीद साबरी, खादिम अमन इस्तेकर साबरी और खादिम मेहरबान साबरी ने की। सभासद गुलफाम साबरी लगातार पिछले दस वर्षों से पैदल यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। यह यात्रा अमन, भाईचारे और मोहब्बत का पैगाम लेकर दरगाह शाह मंसूर साहब पहुंची। कलियर प्रेस क्लब की ओर से हमेशा की तरह इस साल भी भव्य स्वागत का आयोजन किया गया। क्लब के सदस्यों ने यात्रा में शामिल जायरीनों और अगुवाओं का फूलमालाओं और गले में साबरी शाफा डालकर स्वागत किया।
साथ ही जलपान की व्यवस्था कर उनकी खिदमत की गई। गुलफाम साबरी ने कहां है कि “यह पैदल यात्रा मेरी अकीदत और मोहब्बत का हिस्सा है। पिछले दस साल से मैं लगातार शाह मंसूर साहब की दरगाह तक चादर और झंडा लेकर जाता हूं। काफ़ी संख्या में जायरीनों के साथ यह सफर अमन और भाईचारे का पैगाम देता है।” कलियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष पंडित जावेद साबरी ने कहा”दरगाह साबिर पाक से निकलने वाली यह यात्रा कलियर की रूहानी रोशनी की पहचान है। हम हर साल इसे समर्थन और सहयोग देते रहेंगे।” कलियर प्रेस क्लब के महामंत्री जावेद अंसारी ने कहा: “यह यात्रा मोहब्बत और गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल है। कलियर प्रेस क्लब हमेशा ऐसे आयोजनों का हिस्सा बना रहेगा।”
[banner id="7349"]