
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
रुड़की। सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए चोर का विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कस्बा लढौंरा मंगलौर निवासी राकेश कुमार ने सिविल लाइन कोतवाली में मोटरसाइकिल चोरी हो जाने की तहरीर पुलिस को दी थी। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया।
गठित की गई पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोर को चिन्हित करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने पकड़े गए मोटरसाइकिल चोर का नाम प्रिंस वर्मा पुत्र स्वर्गीय सुंदरलाल वर्मा निवासी 16 कृष्णा नगर कोतवाली गंगनहर रुड़की बताया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद करने का दावा किया है। मोटरसाइकिल चोर को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नरेंद्र राठी, कांस्टेबल प्रदीप डंगवाल आदि शामिल रहे।
[banner id="7349"]