उत्तराखंडप्रशासन

ज्वालापुर: पुलिस ने परिजनों से बिछड़े बच्चे को मिलाया, तकनीकी सहायता तथा सोशल मीडिया पर व्यापक प्रचार प्रसार कर परिजनों का लगाया पता

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। उ0नि0 देवेंद्र तोमर को लावारिस हालत में एक बच्चा रोता-बिलखता हुआ मिला। बच्चे से नाम पता पूछने पर वह केवल अपना नाम आर्यन ही बता पाया। उक्त बालक के संबंध में आसपास के मोहल्लों, दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों पता किया गया तो कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई।

बच्चे की सुरक्षा हेतु बच्चे को कोतवाली ज्वालापुर ले जाया गया। साथ ही उक्त बालक के परिजनों की तलाश हेतु सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से सूचना का प्रचार प्रसार किया गया। ज्वालापुर पुलिस के अथक प्रयासों के उपरांत बालक के परिजनों का पता चला जो कि विष्णु लोक कॉलोनी का रहने वाला है।

बच्चे की सूचना पाकर परिजन तुरंत कोतवाली ज्वालापुर पहुँचे। बच्चा अपने माता-पिता को देख तुरंत गले लग गया। साथ ही ज्वालापुर पुलिस ने भी चैन की साँस ली। बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने बच्चे को पाकर पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली को भी सराहा।

पुलिस टीम:-
1. चौकी प्रभारी उ0निओ0 देवेंद्र तोमर
2. ⁠का0 रवि चौहान




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button