
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। थाना बहादराबाद में वादी राबिन्स पुत्र मांगेराम निवासी अम्बेडकर मार्केट थाना बहादराबाद द्वारा अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने संबंधी तहरीर थाना बहादराबाद में दी गई। इस पर तत्काल मु0अ0सं0 186/25, धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। बहादराबाद पुलिस द्वारा एक टीम गठित कर क्षेत्र में सुरागरसी व पतारसी कर मुखबिरों को सक्रिय किया गया।
चैकिंग के दौरान पथरी पुल के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। पूछताछ व तलाशी में दोनों को हिरासत में लिया गया।पूछताछ में अभियुक्तगणों ने स्वीकार किया कि आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने अम्बेडकर मार्केट क्षेत्र से एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (UK08AV8349) चोरी की थी।मामले में धारा 3(5), 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई है।अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1. सोनू पुत्र ध्यान सिंह उर्फ धन्नू, उम्र 30 वर्ष, निवासी हरिजन बस्ती, बहादराबाद
2. सिन्टु पुत्र ऋषिपाल, उम्र 25 वर्ष, निवासी हरिजन बस्ती, बहादराबाद
बरामदगी:-
एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस नंबर: UK08AV8349
इंजन नंबर: HA10AGKHL23294
चेसिस नंबर: MBLHAW090KHL11742
पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 जगमोहन सिंह
2. का0 मनोज रतूड़ी
3. का0 पंकज बिष्ट
[banner id="7349"]