उत्तर प्रदेशराजनीति

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कॉरिडोर पर दिए गए बयान के बाद कांग्रेस महानगर में किया विरोध प्रदर्शन

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कॉरिडोर पर दिये बयान पर महानगर कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया गया। कांग्रेसी नेताओं का कहना हैं कि हरिद्वार में कॉरिडोर योजना की कोई आवश्यकता नहीं है। कॉरिडोर योजना अगर लागू होती हैं तो हरिद्वार की पौराणिकता नष्ट हो जाएगी। जिसे हरिद्वार का व्यापारी व स्थानीय नागरिक किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। जब तक सरकार द्वारा कॉरिडोर योजना की अधिकारिक वापसी की घोषणा नहीं की जाती तब तक कांग्रेस जन शांत नहीं बैठेंगे।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों को गुमराह कर रही है। हरिद्वार की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए हरिद्वार में कॉरिडोर की कोई आवश्यकता नहीं है। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार स्थानीय नागरिकों व व्यापारियों को उजाड़ना चाहती हैं जिसे कांग्रेस जन कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button