शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में भी राखी उत्सव का रंग बिखेरा जा रहा

कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में भी राखी उत्सव का रंग बिखेरा जा रहा है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने राखी बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। हरिद्वार ग्रामीण के अम्बूवाला स्थित अशोका इंटरनेशनल एकेडमी में रक्षा बंधन के अवसर पर सभी कक्षाओं के के छात्र एवं छात्राओं द्वारा सुंदर सुंदर राखियां बनाई गई। स्कूल के चेयरमैन मनीष चौहान ने बताया कि सभी बच्चों के द्वारा बहुत ही सुंदर राखियां बनाई गई साथ ही छात्राओं ने अपनी एवं अन्य कक्षाओं के छात्रों को रखी बांधकर भाई बहन के इस पवित्र रिश्ते का मान बढ़ाया।
वहीं छात्रों के द्वारा सभी की रक्षा करने का प्रण लिया गया। वहीं दूसरी ओर जगजीतपुर के अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल में भी बच्चो के द्वारा सुंदर रखी बनाने एवं पूजा की थाली को सजाने का कार्यक्रम किया गया। जिसमें कक्षा पांच की छात्रा नमामि ठाकुर एवं उनके साथ अन्य छात्र एवं छात्राओं ने भी सुंदर सुंदर राखियां बनाकर छात्राओं को बांधी। भाई बहन के इस पावन अवसर पर स्कूलों में माहौल देखते ही बनाता नजर आया।
[banner id="7349"]