भावी विधायक ने किया ग्राम सराय में असमा पाॅली क्लीनिक का उद्घाटन

कलयुग दर्शन (24×7)
जमशेद अली (संवाददाता)
हरिद्वार। ग्राम सराय स्थित हाजी कासिम मार्केट में असमा पाॅली क्लीनिक का भावी विधायक मुकर्रम अंसारी व हाजी मोहम्मद कासिम अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। असमा पॉली क्लीनिक की संचालक डाक्टर असमा ने बताया कि असमा पाॅली क्लीनिक में औरतों एवं बच्चों से संबंधी बीमारियां, ओपीडी और आईपीडी की सुविधाएं रहेंगी। उन्होंने कहा कि इस क्लीनिक से क्षेत्रीय मरीजों को बेहतर सुविधा के साथ उपचार किया जायेगा।
असमा पाॅली क्लीनिक की संचालक डाक्टर असमा के पति एडवोकेट गुलबहार खां ने हाजी मोहम्मद कासिम अंसारी, भावी विधायक मुकर्रम अंसारी सहित अन्य जनप्रतिनिध, समाजसेवी लोगों को आमन्त्रित किया। उन्होंने सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर हाजी मोहम्मद कासिम अंसारी, भावी विधायक मुकर्रम अंसारी, हाजी अब्दुस सुभान अंसारी, हाजी तारिक अंसारी, पार्षद अरशद ख्वाजा, पत्रकार महताब आलम, हाजी युनुस, नईम कुरैशी, अतहर अंसारी, नसीम सलमानी, सुहैल कुरैशी, देहरादून शहर काजी व मुस्लिम सेवा संगठन की टीम व आदि लोग मौजूद रहे।
[banner id="7349"]