रक्षा बंधन के दिन नाबालिग के साथ हुए बलात्कार व छत से फेंकने वाले अन्य दो दरिंदो को भी गिरफ्तार किया जाए: मुकर्रम अंसारी

कलयुग दर्शन (24×7)
मो. नदीम (संपादक)
हरिद्वार, धनपुरा। हरिद्वार में 9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन के दिन एक नाबालिग बेटी के साथ हुआ जघन्य सामूहिक बलात्कार और छत से फेंकने की क्रूरता ने पूरे समाज को झकझोर दिया। मुकर्रम अंसारी साथियों सहित पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है।
पीड़िता के पिता दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं इसलिए मुकर्रम अंसारी ने यह निर्णय लिया है कि आज से लेकर हमारी बहन को जब तक न्याय ना मिल जाए और अपराधियों को सजा ना मिल जाए तब तक न्याय प्रक्रिया में जो भी खर्च आएगा उसकी पूरी जिम्मेदारी मुकर्रम अंसारी की है। हमारी बहन गंभीर रूप से घायल है, रीड की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ। हमारी प्रशासन से यह माँग है कि अन्य दो दरिंदों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, ऐसे दरिन्दे समाज में रहने लायक नहीं हैं।
हम सभी समाज की बेटियों का सम्मान करते हैं और करते रहेंगे। ये बेटी किसी एक समाज की बेटी नहीं है सर्व समाज की बेटी है, एकजुट होकर सर्व समाज की बेटी के लिए न्याय की आवाज़ बुलंद करें। न्याय और सम्मान के लिए हम सर्व समाज की हर बेटी के साथ खड़े हैं।
साथ ही हाजी मौ क़ासिम, मुंशी शकील, प्रधान नजाकत, प्रधान तस्लीम, गुलशन भाई, ज़ाहिद अंसारी, तस्लीम बिन मुस्तकीम, वसीम बिन मुस्तकीम, फुरकान ठेकेदार, प्रधान मनीष, प्रधान लाखन, उप प्रधान अब्दुस सुभान, शानू भाई श्यामपुर, आमिर कुरैशी, सादिक अंसारी, खुशनवाज़ अंसारी आदि धनपुरा गन के लोग मौजूद रहे।
[banner id="7349"]