उत्तराखंड

राज्य सरकार द्वारा दिए गए महिला सम्मान पर सोनिया शर्मा ने आभार व्यक्त किया

हरिद्वार सहित भगवानपुर के विभागीय अधिकारियों को इस कामयाबी का श्रेय दिया

कलयुग दर्शन (24×7)

विजय कुमार, विक्की (ब्यूरो चीफ)

हरिद्वार। बुग्गावाला देहरादून के आईआरडीटीओ सभागार में विगत 4 सितंबर (बृहस्पतिवार) को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड द्वारा आयोजित तीलू रौतेला पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री सम्मान समारोह में भगवानपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव तेलपुरा निवासी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सोनिया शर्मा को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्मृति चिन्ह और शाल एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया है, इस सम्मान के बाद गांव तेलपुरा वासियो सहित इस प्रतिभागी महिला के परिजनों में खुशी का माहौल है। इस संबंध में पूछने पर सोनिया शर्मा ने कहा कि मुझ जैसी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री माननीय श पुष्कर सिंह धामी एवं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य द्वारा पुरस्कृत किया गया, इसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट मंत्री की हमेशा आभारी रहूंगी।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री सोनिया शर्मा ने कहा कि इसके साथ ही मैं जिला कार्यक्रम अधिकारी हरिद्वार सुलेखा सहगल एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी भगवानपुर ज्ञानेंद्र पाल सिंह मीणा सहित क्षेत्रीय पर्यवेक्षक पुनम रानी तथा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित बबीता रानी (सुपरवाइजर) का भी मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। क्योंकि इन्होंने ही मुझे इस योग्य समझते हुए बेहतर तरीके से कार्य करने के लिए प्रेरित किया है। मैं भरोसा दिलाती हूं कि भविष्य में इससे भी अधिक मेहनत, लगन, निष्ठा एवं ईमानदारी से आंगनवाड़ी केंद्र के संचालन सहित ग्रामीण महिलाओं एवं बच्चों को शासन द्वारा संचालित विकास योजनाओं, महिला स्वास्थ्य एवं पोषण योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगी।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा दिए गए इस सम्मान के लिए मैं जितना आभार व्यक्त कर सकती हूं उससे अधिक मुझे और मेरे गांव तेलपुरा वासियो को इस बात पर गर्व है कि जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने मेरे कार्यों से संतुष्टि जाहिर करते हुए शासन को मेरे नाम का चयन करके महिला सम्मान के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है। मैं सोनिया शर्मा एक बार फिर माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं कैबिनेट मंत्री महोदया का ह्रदय से आभार व्यक्त करती हूं।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button