उत्तराखंड

“स्वच्छता का संदेश”, अधिकारी और जनप्रतिनिधि बने अभियान का हिस्सा

कलयुग दर्शन (24×7)

नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)

पिरान कलियर। नगर पंचायत पिरान कलियर की ओर से स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के अंतर्गत “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत स्टाफ के साथ-साथ जिम्मेदार अधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नगरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी श्री कुलदीप सिंह चौहान, थाना अध्यक्ष रविंद्र सिंह, अध्यक्ष प्रतिनिधि सलीम प्रधान, सभासद अमजद अली, राशिद अली, डॉ. शहजाद तथा नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर गलियों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई कर लोगों को प्रेरित किया।

अधिकारियों ने कहा कि “स्वच्छता सिर्फ अभियान नहीं बल्कि जीवनशैली बननी चाहिए। जब तक हर नागरिक खुद को इस जिम्मेदारी का हिस्सा नहीं बनाएगा तब तक पूर्ण सफलता संभव नहीं है।” अधिशासी अधिकारी श्री कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लगातार चलाया जाएगा, जिसके दौरान प्रतिदिन विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। स्थानीय जनता ने भी इस पहल का स्वागत किया और सफाई अभियान में सहयोग का आश्वासन दिया। अधिशासी अधिकारी श्री चौहान ने कहा कि नगर पंचायत पिरान कलियर निरंतर जनता को साफ-सफाई के लिए प्रेरित कर रही है और आगे भी इस तरह की गतिविधियाँ जारी रहेंगी। इस अवसर पर नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि पिरान कलियर को स्वच्छ और सुंदर नगर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button