
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर मानवीय संवेदनाओं और प्रोफेशनलिज़्म का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है। थाना पिरान कलियर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दरगाह क्षेत्र से लापता हुई 4 वर्षीय बच्ची को मात्र 12 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को थाना पिरान कलियर पर श्रीमती आमना पत्नी रियासत अली निवासी ईदगाह बस्ती, थाना कांठ जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) द्वारा सूचना दी गई कि उनकी 4 वर्षीय पोती साबरिन पुत्री हैदर दरगाह साबिर पाक, पिरान कलियर से कहीं लापता हो गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना पिरान कलियर पर मु0अ0सं0-267/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने दरगाह क्षेत्र एवं सम्पूर्ण कलियर में लगे CCTV कैमरों की बारीकी से जांच की। पुलिस टीमों ने रात-दिन मेहनत करते हुए हर संभावित जगह पर खोजबीन की। लगातार 12 घंटे की अथक कोशिशों के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली और मासूम साबरिन को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता की सराहना करते हुए धन्यवाद प्रकट किया।
[banner id="7349"]