चुनहेटी गाड़ा में अवैध कॉलोनी पर कब्जा, ग्राम समाज की जमीन छुड़ाने की मांग

कलयुग दर्शन (24×7)
कलीम अंसारी (संवाददाता)
सहारनपुर जिले के ग्राम चुनहेटी गाड़ा के रकबा सैदपुरा और मोहम्मदपुर बहलोलपुर में आगमन सिटी कॉलोनी के नाम पर अवैध रूप से कॉलोनी काटने का मामला प्रकाश में आया है। प्रधान दानिश ने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सदर, सहारनपुर को शिकायती पत्र सौंपकर आरोप लगाया है कि कॉलोनाइजरों ने ग्राम समाज की जमीन, चकरोड और नालियों पर अवैध कब्जा कर लिया है। शिकायत में बताया गया कि खसरा नंबर 167, 168, 169, 170, 171, 19, 30, 27, 28, 29, 38 आदि के बीच मौजूद चकरोड और नालियों पर कब्जा कर डिमार्केशन और मिट्टी भराई का कार्य शुरू हो गया है। प्रधान दानिश ने कहा कि कई ग्रामीण और पड़ोसी किसान उनके आवास पर एकत्र हुए और इस अवैध कब्जे की शिकायत की।
ग्रामीणों का कहना है कि चकरोड और नालियों पर कब्जे से किसानों को खेतों में पानी ले जाने और आवागमन में भारी दिक्कत हो रही है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर ग्राम समाज की जमीन और चकरोड-नालियों को मुक्त कराने की मांग की है। एसडीएम सदर ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए तहसीलदार को तुरंत जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सहारनपुर विकास प्राधिकरण (एसडीए) के उपाध्यक्ष ने भी इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और अवैध कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की तैयारी है।
[banner id="7349"]