उत्तराखंडप्रशासन

चंपावत:भारी बारिश के बीच जोखिम उठाकर स्कूल पहुंचे नौनिहाल, प्रशासन की बड़ी लापरवाही

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

चंपावत जिले के पर्वतीय क्षेत्र में मंगलवार शाम से बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के द्वारा 3 दिन का भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया। बुधवार 3 जुलाई को भारी बारिश के बीच लोहाघाट और चंपावत क्षेत्र में नोनीहाल खतरा उठाकर स्कूल पहुंचे।

प्रशासन के द्वारा मौसम विभाग के द्वारा जारी भारी बारिश के अलर्ट के बावजूद स्कूलों को बंद नहीं किया गया। हालांकि डीएम चंपावत ने 2 जुलाई को स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्र की छुट्टी की गई थी, लेकिन बारिश नहीं हुई।

वहीं अभिभावकों का कहना है मंगलवार शाम से बारिश शुरू हो गई थी तो प्रशासन को स्कूलों की छुट्टी करनी चाहिए थी। छोटे-छोटे बच्चे भारी बारिश के बीच स्कूल पहुंचे हैं, अगर कोई अनहोनी हो गई तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। बारिश के बीच कई स्कूलों की छत टपकती नजर हुई नज़र आई।

मालूम हो भारी बारिश के बीच पर्वतीय क्षेत्र में स्कूल आने-जाने में ग्रामीण क्षेत्र के नौनिहालों को दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है, अगर कोई अनहोनी हो गई तो उसके जिम्मेदार कौन होगा।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button