अतुल वशिष्ठ नगर पालिका में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रतिनिधि नामित, बधाईयों का लगा तांता

कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश मित्तल (संवाददाता)
हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिवालिकनगर नगरपालिका के पदेन सदस्य के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता अतुल वशिष्ठ को नगरपालिका परिषद शिवालिकनगर में अपना प्रतिनिधि नामित किया है। लम्बे समय से भाजपा के विभिन्न पदों पर रहे अतुल वशिष्ठ गत निकाय चुनाव में चेयरमैन पद के प्रबल दावेदार थे। उनकी नियुक्ति पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया। उनकी नियुक्ति पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा शिवालिकनगर नगरपालिका में अतुल वशिष्ठ को प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने से क्षेत्र में विकास कार्यो में तेजी आयेगी। शिवालिकनगर नगरपालिका में पदेन सदस्य के रूप में सांसद प्रतिनिधि नामित किये जाने पर अतुल वशिष्ठ ने पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं रानीपुर विधायक आदेश चौहान का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिन अपेक्षाओं को लेकर सांसद रावत ने उन्हें अपने प्रतिनिधि के तौर पर शिवालिक नगरपालिका परिषद् में नामित किया है वह उन पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करेंगे।

क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को गति देने के साथ ही आमजन की समस्याओं को दूर करने का पूर्व की भांति प्रयास जारी रहेगा। नियुक्ति पर प्रदेश सह मीडिया प्रभारी विकास तिवारी, प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रीता चमोली, प्रदेश ओबीसी मोर्चा महामंत्री राजबीर कश्यप, जिला सोशल मीडिया प्रभारी उमेश पाठक, मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा, वरुण वशिष्ठ, मंडल महामंत्री देवेश वर्मा, भगत सिंह, चेतन चौहान, अंकुर पालीवाल, ब्रजेश शर्मा, सभासद वीरेंद्र अवस्थी पंकज चौहान, हरिओम चौहान, शीतल पुंडीर, चंद्रभान सिंह, अमरदीप सिंह रोबिन, डॉ राजकुमार यादव, राधेश्याम कुशवाहा, रमेश पाठक, अनिल राणा, गौरव पुंडीर सहित संदीप राठी, रंजीता झा, गगन उपाध्याय, अनुज शर्मा, चमन चौहान, अविनाश रोहिला, अमित पाठक, अमरीश शर्मा, पवनदीप, रविंद्र कुमार, परविंदर शर्मा, शिवनरेश शर्मा, रवि चौधरी, राकेश राणा आदि अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।
[banner id="7349"]



